UGC NET results 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट पर सीएसआईआर यूजीसी नेट की फाइनल प्रोविशनल आंसर-की जारी कर दी है। सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 भी जल्द ही जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजीसी नेट का परिणाम 26 या 27 जुलाई को आने की संभावना है। उम्मीदवार जारी होने पर इसे ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.inपर देख सकते हैं।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 6, 7 और 8 जून 2023 को देश के 178 शहरों के 426 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए के अनुसार लगभग 2,74,027 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। प्रोविशनल आंसर-की 14 जून को जारी की गई थी जबकि फाइनल आंसर-की 17 जुलाई को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को परिणामों तक पहुंचने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।