---विज्ञापन---

शिक्षा

UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुके हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूजीसी नेट जून 2025 के एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 17, 2025 09:23
ugc net june 2025 registration

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा भारत में असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और पीएचडी एडमिशन के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस ऑफिशियल वेबसाइट – ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UGC NET June 2025: परीक्षा डिटेल

---विज्ञापन---

एग्जाम मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

विषय: 85 विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी

---विज्ञापन---

परीक्षा तारीख: 21 जून से 30 जून 2025 (संभावित)

UGC NET June 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

– ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 7 मई 2025

– आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख: 8 मई 2025

UGC NET June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

2. इसके बाद आप ‘New Registration’ पर क्लिक करें और आवश्यक डिटेल भरें।

3. अब आप एप्लिकेशन फॉर्म में पर्सनल, एजुकेशनल और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

4. अंत में आप आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें।

5. आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Direct Link: UGC NET June 2025 Registration

UGC NET June 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 50%) प्राप्त होने चाहिए।

आयु सीमा: JRF के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है; असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

UGC NET June 2025: परीक्षा का उद्देश्य

यूजीसी नेट परीक्षा का उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्रता निर्धारित करना, JRF प्रदान करना और पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की योग्यता सुनिश्चित करना है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 17, 2025 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें