---विज्ञापन---

शिक्षा

NEET में हासिल किए 99.99 पर्सेंटाइल मार्क्स, AIIMS दिल्ली में मिला एडमिशन, जानें क्या थी स्ट्रैटेजी

आज हम आपको एक ऐसी छात्रा के बारे में बताएंगे, जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट यूजी की परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिए किए हैं। उन्होंने इसी के साथ एम्स दिल्ली में भी एडमिशन हासिल किया। उन्होंने परीक्षा से जुड़ी कुछ टिप्स साझा की है, जिसे नीट यूजी की तैयारी कर रहे छात्र फॉलो कर सकते हैं।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 10:41
Tummala Snikitha

भारत में अगर छात्र को डॉक्टर बनना है, तो उसे मेडिकल की पढ़ाई करनी होती है। इसके लिए उन्हें देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) क्लियर करना होता है। हालांकि, यह परीक्षा इतनी आसान नहीं है। हर साल करीब 20 लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन मात्र कुछ ही इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं। लेकिन कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जबरदस्त मेहनत और लगन दिखाते हैं। ऐसी ही एक कहानी है तुम्माला स्निकिता की है, जिन्होंने NEET में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।

कैसे की परीक्षा की तैयारी?
तुम्माला तेलंगाना की रहने वाली हैं और उन्होंने NEET UG 2020 परीक्षा में 720 में से 715 अंक हासिल किए थे। उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं – उनके पिता एक कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) हैं और माता एक गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) हैं। तुम्माला ने NEET की तैयारी 10वीं कक्षा से ही शुरू कर दी थी। उन्होंने एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की, जिससे उनके बेसिक मजबूत हुए।

---विज्ञापन---

AIIMS दिल्ली में मिला ए़डमिशन
NEET पास करने के बाद तुम्माला ने दिल्ली के AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़) में एडमिशन लिया, जो देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में से एक है।

तैयारी की रणनीति और टिप्स
तुम्माला ने बताया कि उन्होंने परीक्षा से पहले ही पूरा सिलेबस खत्म कर लिया था, जिससे उन्हें रिवीजन और मॉक टेस्ट करने का अच्छा समय मिला। उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन क्लासेस के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रखी। उनका मानना है कि सही गाइडेंस और रोजाना की प्रैक्टिस ही सफलता की कुंजी होती है। परीक्षा में उन्होंने सबसे पहले बायोलॉजी, फिर केमिस्ट्री, और अंत में फिजिक्स से सवाल सॉल्व किए थे।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 05, 2025 10:41 AM

संबंधित खबरें