---विज्ञापन---

TSPSC group 1 answer key 2022: ग्रुप 1 प्रीलिम्स मास्टर आंसर-की जारी, यहां से करें डाउनलोड

TSPSC group 1 answer key 2022: तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने ग्रुप 1 प्रीलिम्स मास्टर आंसर-की जारी की है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – tspsc.gov.in पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। TSPS ने प्रीलिम्स मास्टर आंसर-की के साथ समूह 1 परीक्षा के […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 30, 2022 14:39
Share :
CEED, UCEED 2023
CEED, UCEED 2023

TSPSC group 1 answer key 2022: तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने ग्रुप 1 प्रीलिम्स मास्टर आंसर-की जारी की है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – tspsc.gov.in पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। TSPS ने प्रीलिम्स मास्टर आंसर-की के साथ समूह 1 परीक्षा के प्रश्न पत्र और OMR रिस्पांस शीट भी जारी किए हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, कुल 3.80 लाख नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और इनमें से लगभग 2 लाख उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए थे। यदि आवश्यक हुआ तो उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2022 तक टीएसपीएससी ग्रुप 1 आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने का भी मौका मिलेगा। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं और उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा।

---विज्ञापन---

वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने टीएसपीएससी आईडी, हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। उत्तर कुंजी तक पहुंचने के लिए, किसी लॉगिन विवरण की आवश्यकता नहीं होगी।

TSPSC समूह 1 प्रारंभिक परीक्षा 2022 तेलंगाना राज्य के सभी 33 जिला केंद्रों में 16 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

TSPSC group 1 answer key Direct Link 

ऐसे करें डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट – tspsc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्र या ओएमआर शीट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें (यदि आवश्यक हो)।

उम्मीदवार पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Oct 30, 2022 02:39 PM
संबंधित खबरें