---विज्ञापन---

शिक्षा

वकील या जज बनने का है सपना? पटना के टॉप लॉ कॉलेजों में लें एडमिशन, सेट हो जाएगा करियर

पटना के लॉ कॉलेज उन छात्रों के लिए शानदार विकल्प हैं, जो लॉ की पढ़ाई करके समाज की सेवा करना चाहते हैं और भविष्य में जज या वकील बनकर सिस्टम में बदलाव लाना चाहते हैं। अगर आप भी बिहार में रहकर लॉ करने की सोच रहे हैं, तो पटना के टॉप लॉ कॉलेजों की लिस्ट यहां देख सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 6, 2025 15:39
top law colleges of patna

अगर आप भविष्य में वकील, जज या लीगल एक्सपर्ट बनना चाहते हैं और लॉ (Law) की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। कानून एक ऐसा पेशा है, जो न केवल समाज में न्याय व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है, बल्कि एक शानदार और सम्मानजनक करियर भी प्रदान करता है।

लॉ: एक करियर, कई रास्ते
लॉ यानी कानून, नियमों का ऐसा सेट है जिसे देश के नागरिकों को फॉलो करना होता है ताकि समाज में व्यवस्था बनी रहे। लॉ की पढ़ाई के दौरान छात्रों को क्रिमिनल लॉ, सिविल लॉ, बिजनेस लॉ, टैक्स लॉ, प्रॉपर्टी लॉ जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है।

---विज्ञापन---

लॉ की फील्ड में छात्रों के लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं जैसे:

– एलएलबी (LLB)

---विज्ञापन---

– बीए एलएलबी (BA LLB)

– बीबीए एलएलबी (BBA LLB)

– एलएलएम (LLM)

– पीएचडी इन लॉ (PhD in Law)

पटना में लॉ की पढ़ाई: जानिए कैसे लें एडमिशन
बिहार की राजधानी पटना में कई प्रसिद्ध और किफायती लॉ कॉलेज मौजूद हैं, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। अगर आप इन कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा:

उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना चाहिए।

अधिकतर टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा देना जरूरी होता है, जैसे:

CLAT (Common Law Admission Test)

AILET (All India Law Entrance Test)

LSAT (Law School Admission Test)

इन परीक्षाओं के जरिए छात्र देशभर के टॉप लॉ इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन पा सकते हैं।

लॉ के बाद करियर ऑप्शंस
लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप निम्नलिखित प्रोफेशनल रोल्स में काम कर सकते हैं:

1. लॉयर (Lawyer)

2. जज / न्यायाधीश (Judge)

3. लीगल एडवाइजर (Legal Advisor)

4. ओथ कमिश्नर (Oath Commissioner)

5. कॉरपोरेट लीगल एग्जीक्यूटिव

6. लिटिगेटर (Litigator)

इन सभी फील्ड में अच्छे पैकेज के साथ करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं।

पटना के टॉप लॉ कॉलेजों की लिस्ट
अगर आप कम बजट में गुणवत्तापूर्ण लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए पटना के सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेजों पर जरूर नजर डालें:

1. कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना
(College of Commerce, Arts and Science, Patna)

2. पटना यूनिवर्सिटी, पटना
(Patna University)

3. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना
(Nalanda Open University)

4. बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, पटना
(Bihar Institute of Law)

5. पटना लॉ कॉलेज, पटना
(Patna Law College)

6. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना (CNLU)
(Chanakya National Law University) – यह बिहार का सबसे प्रतिष्ठित लॉ संस्थान माना जाता है।

7. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना
(Patliputra University)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 06, 2025 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें