---विज्ञापन---

शिक्षा

Arts स्ट्रीम से की है 12वीं? इन फील्ड में बनाएं बेहतरीन करियन, होगी लाखों में कमाई!

Arts स्ट्रीम से करियर बनाना आज के समय में काफी आसान है। हमारी इस खबर में कुछ ऐसे करियर ऑप्शन बताए गए हैं, जिन्हें करके आप भविष्य में लाखों की कमाई कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 14:40
top career options for arts stream students

अक्सर लोगों को लगता है कि Arts स्ट्रीम का दायरा सीमित होता है, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। आज के दौर में Arts स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्र न सिर्फ अच्छे पदों तक पहुंचते हैं, बल्कि लाखों में कमाई भी करते हैं। अगर आपने भी 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से पास की है, तो यहां कुछ ऐसी करियर ऑप्शन बताए गए हैं, जिनमें आप बेहतरीन करियर बनाकर लाखों में कमाई कर सकते हैं।

1. UPSC/सिविल सर्विसेज – सबसे प्रतिष्ठित करियर विकल्प
Arts स्टूडेंट्स के लिए UPSC एक शानदार विकल्प है। राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे विषय UPSC सिलेबस से मेल खाते हैं। IAS, IPS, IFS जैसे पदों पर पहुंचने के बाद न केवल समाज में सम्मान मिलता है, बल्कि शुरुआती सैलरी भी 70,000 से 1,00,000 रुपये प्रति माह होती है, जो अनुभव के साथ और बढ़ती है।

---विज्ञापन---

2. लॉ (Law) – नाम और दाम दोनों
अगर आपके पास तर्क करने की क्षमता है और न्याय के लिए लड़ने का जज्बा है, तो लॉ फील्ड आपके लिए एकदम परफेक्ट है। 12वीं के बाद CLAT जैसे एग्जाम देकर 5 वर्षीय LLB कोर्स में एडमिशन लें। कॉर्पोरेट लॉयर, क्रिमिनल लॉयर या लीगल कंसल्टेंट बनकर आप लाखों कमा सकते हैं। बड़े वकील एक-एक केस के लिए 50,000 से 5 लाख रुपये तक फीस लेते हैं।

3. मीडिया और पत्रकारिता – नाम और ग्लैमर से भरा करियर
अगर आपको कैमरा फेस करने या लिखने का शौक है, तो मीडिया इंडस्ट्री में आपकी जगह पक्की है। BA in Journalism या Mass Communication करके आप न्यूज एंकर, रिपोर्टर, कंटेंट क्रिएटर, या डिजिटल मार्केटर बन सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर 1 लाख से 10 लाख रुपये प्रति माह तक कमा रहे हैं।

---विज्ञापन---

4. डिजाइनिंग – क्रिएटिव लोगों के लिए गोल्डन फील्ड
फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग या एनिमेशन जैसी फील्ड्स में आप अपनी क्रिएटिविटी को पैसे में बदल सकते हैं। NIFT, NID या अन्य टॉप इंस्टीट्यूट से कोर्स करके आप 50,000 से 2 लाख रुपये प्रति माह तक की आमदनी कर सकते हैं। कुछ फ्रीलांस डिजाइनर तो इंटरनेशनल क्लाइंट्स से भी लाखों में कमाते हैं।

5. साइकोलॉजी और काउंसलिंग – बढ़ती मांग, अच्छी कमाई
आज के तनाव भरे जीवन में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है। BA in Psychology करके आप काउंसलर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट या करियर गाइड बन सकते हैं। अनुभवी काउंसलर 1,00,000 रुपये प्रति माह तक आराम से कमा सकते हैं।

6. सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएशन – नया दौर, नई कमाई
अगर आपके पास क्रिएटिव आइडियाज हैं, तो यूट्यूब, इंस्टाग्राम या ब्लॉगिंग के जरिए भी लाखों की कमाई संभव है। बस एक स्मार्टफोन और आईडिया चाहिए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें