---विज्ञापन---

शिक्षा

सलमान खान जहां से पढ़े, उसकी फीस कितनी? जानें भारत के इस एलीट बोर्डिंग स्कूल के बारे में

ग्वालियर के किले में स्थित द सिंधिया स्कूल भारत का एक शाही और महंगा बोर्डिंग स्कूल है, जहां सलमान खान जैसे बड़े सितारे पढ़ चुके हैं। इसकी सालाना फीस 13 लाख से ज्यादा है और यह अपने ऐतिहासिक माहौल व हाई-क्लास एजुकेशन के लिए जाना जाता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 16, 2025 10:17
the scindia school gwalior

भारत में कई महंगे और प्रतिष्ठित स्कूल हैं, जिनमें से एक है मुंबई का धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, जिसे नीता अंबानी ने शुरू किया था। यहां की एडमिशन फीस 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है और कई बड़े बॉलीवुड सितारे यहां से पढ़े हैं। लेकिन ये अकेला ऐसा स्कूल नहीं है।

भारत के टॉप 10 सबसे महंगे और एलीट स्कूलों में द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर (The Scindia School, Gwalior) का भी नाम आता है। यह स्कूल बेहतरीन शिक्षा और राजसी माहौल के लिए जाना जाता है। यहां देश के सबसे अमीर और फेमस लोगों के बच्चे पढ़ते हैं और इसके एलुमनी (पूर्व छात्र) भी बहुत खास हैं।

---विज्ञापन---

कैसा है सिंधिया स्कूल?
यह स्कूल मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले में स्थित है और यह सिर्फ लड़कों के लिए है। इसे पहले ‘द सरदार्स स्कूल’ के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना 1897 में महाराजा माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी। शुरुआत में यह स्कूल केवल राजघरानों और अमीर परिवारों के बच्चों के लिए था, और मराठा समाज के लोग इसमें प्रमुखता से पढ़ते थे।

यह स्कूल आज भी शानदार और एलीट शिक्षा देने के लिए जाना जाता है और इसकी गिनती देश के सबसे महंगे बोर्डिंग स्कूलों में होती है।

---विज्ञापन---

स्कूल का वातावरण
सिंधिया स्कूल लगभग 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह प्राकृतिक वातावरण के साथ शहर की भीड़-भाड़ से दूर स्थित है। यह भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से भी एक है।

सिंधिया स्कूल की फीस
इस स्कूल की सालाना फीस 13,25,000 रुपये से 15,30,700 रुपये तक है, जिसमें रजिस्ट्रेशन, एडमिशन फीस, टेस्ट फीस और सेक्योरिटी मनी जैसी चीजें शामिल हैं। वहीं, विदेशी छात्रों के लिए यहां सालाना फीस 15,30,700 रुपये है, जिसमें सभी जरूरी शुल्क शामिल हैं।

मशहूर पूर्व छात्र
इस स्कूल से पढ़े हुए कई बड़े नाम हैं, जिनमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, अरबाज खान, फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या और भारती एंटरप्राइज़ेस के चेयरमैन सुनील मित्तल शामिल हैं।

द सिंधिया स्कूल न सिर्फ भारत का एक प्रतिष्ठित स्कूल है, बल्कि यह बच्चों को एक ऐतिहासिक, अनुशासित और शानदार वातावरण में पढ़ाई का मौका भी देता है। अगर आप अपने बच्चे को एक क्लासिक और एलीट माहौल में शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो यह स्कूल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

First published on: Apr 16, 2025 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें