SSC GD 2018 Protest: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2018( SSC GD 2018) में खाली सीटें भरने की मांग को लेकर उम्मीदवारों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले डेढ़ साल से जारी इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों द्नारा हर रोज़ नए नए तरीके अपनाएं जा रहे हैं और आयोग को मजबूर किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभ्यर्थियों द्वारा नागपुर से लेकर दिल्ली तक का पैदल मार्च निकाला जा रहा है।
SSC GD 2018 Protest: पिछले 60 दिनों से जारी है मार्च
अभ्यर्थियों द्वारा जारी इस मार्च को अब 61 दिन हो गए है। मार्च में आगे बढ़ते हुए हजारों उम्मीदवार नागपुर से होते हुए अब दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं इसी बीच कई उम्मीदवारों के मुताबिक उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और हरियाणा बॉर्डर पर ही डिटेन किया जा रहा हैं।
क्या है अभ्यर्थियों की मांग
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी की भर्ती जुलाई 2018 में निकाली थी। ये भर्ती पैरामिलिट्री फोर्सेज सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ,सीआईएसएफ,एनआईए और असम राइफल्स में सिपाहियों के 60 हजार 210 पदों के लिए निकाली गई थी। इस भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिर्फ 55 हजार 912 पदों को ही भरा गया था। यानी 4 हजार पद खाली थे।
इन खाली पदों को लेकर एसएससी ने कहा था कि योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण इन्हें खाली रखा गया है। एसएससी के इसी जवाब का अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सभी लेवल की परीक्षाएं क्लियर की है तो फिर एसएससी को पात्र उम्मीदवार कैसे नहीं मिले। अभ्यर्थियों की ये मांग है कि इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाएं।
इस मांग को लेकर उन्होंने कई बार आयोग से लेकर मंत्रियों को भी ज्ञापन सौंपा लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। जिसके बाद उन्होंने नागपुर से लेकर दिल्ली तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया। इसी मार्च को लेकर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी दिल्ली बॉर्डर पर खड़े हैं।