---विज्ञापन---

JAC 12th Result 2024: उर्सलान की स्नेहा बनीं झारखंड बोर्ड 12वीं की स्टेट टॉपर, ऐसे चेक करें रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं के परीक्षा के सभी स्ट्रीम—साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स—के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। JAC ने पहली बार इन तीनों स्ट्रीम की रिजल्ट एक साथ घोषित किया है। वर्ष 2024 में 3.4 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सम्मिलिति हुए थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 30, 2024 12:36
Share :
JAC 12th Result 2024
JAC 12th Result 2024

JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वर्ष 2024 में झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 3,44,822 स्टूडेंट शामिल हुए थे। साइंस परीक्षा में 94,433, कॉमर्स में 25,907 छात्र और आर्ट्स में 2,24,502 स्टूडेंट सम्मिलित हुए थे। आइए जानते हैं, रिजल्ट कैसे चेक करें।

उर्सलान की स्नेहा बनीं स्टेट टॉपर

साइंस स्ट्रीम में उर्सलान की स्नेहा 98।2 मार्क्स प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनी हैं। वहीं इस स्ट्रीम में हजारीबाग की रितिका कुमारी ने 96।4 मार्क्स पाकर दूसरे, तो पंकज कुमार तीसरे नंबर पर रहे। रांची स्थित कांके की रहने वाली जीनत परवीन आर्ट्स स्ट्रीम में 94। 4% मार्क्स प्राप्त पाकर टॉप किया है। वहीं, 93।3% मार्क्स के साथ बहमनी धान दूसरा, तो 93% मार्क्स पा कर दीपाली कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में उर्सलान की प्रतिभा साहा ने टॉप किया है, उन्हें 98।4% मार्क्स मिले हैं। जबकि इसी स्ट्रीम में रिया कुमारी ने दूसरा और सृष्टि कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

---विज्ञापन---

साइंस पर हुए हावी आर्ट्स स्टूडेंट्स

झारखंड बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट में आर्ट्स ने स्टूडेंट्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आर्ट्स स्ट्रीम के 93.3% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 90.60% स्टूडेंट्स उत्तीण हुए हैं, वहीं साइंस स्ट्रीम में 72.70% स्टूडेंट्स ही पास हो पाए हैं।

आर्ट्स स्ट्रीम में सिमडेगा, साइंस में कोडरमा ने मारी बाजी

झारखंड बोर्ड की 12वीं के ऑर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में सिमडेगा जिले का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है, जबकि पलामू का रिजल्ट सबसे खराब आया है। जहां तक साइंस स्ट्रीम की बात है, तो कोडरमा का रिजस्ट सबसे शानदार है। वहीं, कॉमर्स के रिजल्ट लातेहार जिले का प्रदर्शन नंबर एक पर है।

---विज्ञापन---

2023 में ऐसा रहा था झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

साल 2024 में झारखंड बोर्ड की 12वीं के साइंस का रिजल्ट 81.45% रहा था। वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में 95.97% स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि कॉमर्स का रिजल्ट 88.60% रहा था। पिछले साल रामगढ़ कैंट की दिव्या कुमारी ने 479 अंक प्राप्त कर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था। आर्ट्स में 469 मार्क्स पाकर धनबाद की कशिश परवीन टॉपर बनी, जबकि कॉमर्स में रांची की छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने 480 मार्क्स पाकर अव्वल आई थीं।

JAC 12th Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम एक साथ घोषित किया है। ये रिजल्ट झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जारी की गई है। नीचे रिजल्ट को चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस दी गई है:

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

झारखंड बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद कैंडिडेट्स को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को उनके एडमिट कार्ड पर दी गए रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स को को झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर विजिट करना होगा।

स्टेप 2: वेबसाइट पर आने के बाद Home Page के Result टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें यह लिखा होगा: click here to check result यानी परिणाम जांचने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: NEET Exam 2024 देने से पहले जान लें Dress Code, वरना एग्जाम हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री

स्टेप 4: फिर उस टैब पर क्लिक करें, जिस पर लिखा होगा: 12th Result 2024

स्टेप 5: फिर अपना स्ट्रीम (साइंस / कॉमर्स / आर्ट्स )  सेलेक्ट करें, इसके बाद रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपना रोल क्रमांक (Roll Number) नंबर दर्ज करें।

स्टेप 6: फिर रिजल्ट खोजें (Search Result) पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

स्टेप 7: भविष्य में किसी प्रकार के कम्यूनिकेशन के लिए रिजल्ट की एक कॉपी अपने कम्प्यूटर में सेव कर लें या प्रिंट ले लें।

ये भी पढें: UK Board 10th-12th Result 2024: कल इतने बजे आएगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट, कैसे करें चेक?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 30, 2024 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें