---विज्ञापन---

SAMS Odisha 11th admission 2023: ओडिशा 11वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन होंगे शुरू, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल और प्रोसेस

SAMS Odisha class 11th admission 2023: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, ओडिशा 29 मई को कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रवेश प्रक्रिया 29 मई को सुबह 11 बजे से आधिकारिक वेबसाइट- samsodisha.gov.in पर आवेदन शुरू होगी। पहली मेरिट लिस्ट की डेट फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 जून रात 11:45 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 27, 2023 16:18
Share :
SAMS Odisha class 11th admission 2023
SAMS Odisha class 11th admission 2023

SAMS Odisha class 11th admission 2023: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, ओडिशा 29 मई को कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रवेश प्रक्रिया 29 मई को सुबह 11 बजे से आधिकारिक वेबसाइट- samsodisha.gov.in पर आवेदन शुरू होगी।

पहली मेरिट लिस्ट की डेट

फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 जून रात 11:45 बजे है। पहली सिलेक्शन मेरिट लिस्ट 28 जून को सुबह 11:45 बजे जारी की जाएगी। पहली सिलेक्शन लिस्ट में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स 29 जून से 5 जुलाई के बीच शाम 6 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं। SAMS ई-स्पेस में हायर सेकेंडरी स्कूलों द्वारा पहली सिलेक्टेड एप्लीकेंट्स के एडमिशन डेटा अपडेशन और करेक्शन के लिए 29 जून से 6 जुलाई शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

दूसरी मेरिट लिस्ट इस दिन होगी शुरू

पहली सिलेक्शन में एडमिशन लेने वाले छात्रों द्वारा स्लाइड-अप अनुरोध की ऑनलाइन प्रस्तुति 29 जून से 7 जुलाई की शाम 6 बजे तक होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 13 जुलाई को जारी की जाएगी। छात्र छात्र लॉगिन का उपयोग करके सूचना पत्र दोपहर 3 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां देखें बाकी का शेड्यूल

छात्रों को 14 जुलाई से 17 जुलाई के बीच शाम 6 बजे तक रिपोर्ट करना है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर प्रवेश अपडेशन भी उसी समय के दौरान किया जाएगा। SAMS ईस्पेस में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों द्वारा दूसरी सिलेक्टेड एप्लीकेंट्स का एडमिशन डाटा अपडेशन और करेक्शन 14 जुलाई से 17 जुलाई रात 9 बजे तक किया जाएगा।

---विज्ञापन---

स्पॉट प्रवेश के लिए शेष उच्च विकल्प में चॉइस लॉकिंग (केवल स्लाइड-अप अनुरोध का विकल्प और चयनित उम्मीदवारों का नहीं) सुविधा खोलने की अंतिम तिथि 19 जुलाई सुबह 11 बजे तक है।

SPOT में प्रवेश के लिए शेष उच्च विकल्पों में चॉइस लॉकिंग जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई से 21 जुलाई सुबह 11:45 बजे तक है। स्पॉट सिलेक्शन लिस्ट 26 जुलाई को जारी की जाएगी। छात्र अपने छात्र लॉगिन के माध्यम से सुबह 11 बजे तक सूचना पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पहली सिलेक्टेड एप्लीकेंट्स को 26 जुलाई दोपहर 12 बजे से 27 जुलाई शाम 6 बजे तक रिपोर्ट करना है। HSS लेवल पर प्रवेश अपडेट उसी समय के दौरान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है, और ST और SC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। उम्मीदवार सामान्य आवेदन पत्र शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 27, 2023 04:18 PM