---विज्ञापन---

शिक्षा

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5वीं की परीक्षा तारीखों में किया बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5वीं परीक्षा 2025 की डेटशीट में बदलाव किया है। बोर्ड की तरफ से जारी नई डेटशीट के मुताबिक, जो परीक्षा 7 से 16 अप्रैल तक निर्धारित थी, वो अब 7 से 17 अप्रैल तक होंगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 4, 2025 11:03
rbse class 5th exam 2025 new date sheet

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षाएं अब 7 से 17 अप्रैल तक होंगी। पहले यह 7 से 16 अप्रैल तक निर्धारित थी। आरबीएसई कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होंगी और 17 अप्रैल को तीसरी भाषा की परीक्षा के साथ समाप्त होंगी।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं की डेटशीट में किए गए बदलाव से दो विषय प्रभावित होंगे, जिसमें ईवीएस (EVS) और तीसरी भाषा (Third Language) का पेपर शामिल है। ईवीएस परीक्षा अब 16 अप्रैल के लिए निर्धारित की गई है, जबकि तीसरी भाषा की परीक्षा 17 अप्रैल को होगी।

---विज्ञापन---

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5वीं परीक्षा 2025: नया शेड्यूल

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 5वीं की परीक्षा 7 अप्रैल को इंग्लिश (अनिवार्य) के एग्जाम से शुरू होगी, उसके बाद 8 अप्रैल को हिंदी की परीक्षा होगी। मैथ्स की परीक्षा 15 अप्रैल को होगी। ईवीएस परीक्षा, जो पहले 9 अप्रैल के लिए निर्धारित थी, अब 16 अप्रैल को होगी। वहीं, तीसरी भाषा की परीक्षा पहले से निर्धारित 16 अप्रैल के बजाय 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

---विज्ञापन---

आरबीएसई कक्षा 5वीं डेटशीट 2025: इन स्टेप्स के जरिए चेक करें डेटशीट

स्टेप 1: सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट rajshaldarpan.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए, ‘राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं परीक्षा डेटशीट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगी।

स्टेप 4: आप भविष्य के लिए राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं परीक्षा डेटशीट की एक कॉपी डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

पिछले साल इतने छात्र हुए पास
पिछले साल, परीक्षा देने वाले 97.06 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। राज्य में कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 14 लाख छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, साल 2023 में, 97.30 प्रतिशत छात्र कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे।

पासिंग मार्क्स
छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए मिनिमम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। अगर किसी छात्र को एक या अधिक विषयों में E ग्रेड प्राप्त होता है, तो उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 04, 2025 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें