---विज्ञापन---

QS World Rankings 2024: पहली बार 149वीं रैंक में शामिल हुआ IIT बॉम्बे, जानें क्यों और किस तरह दी जाती वर्ल्ड रैंकिंग?

QS World Rankings 2024: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 149वां स्थान हासिल किया है। संस्था की ओर से जारी रैंकिंग लिस्ट के अनुसार, पहला स्थान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने पाया है। इसके बाद यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का नाम है, जबकि तीसरे स्थान पर नेशनल […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jun 29, 2023 18:51
Share :
QS World Rankings 2024
QS World Rankings 2024

QS World Rankings 2024: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 149वां स्थान हासिल किया है। संस्था की ओर से जारी रैंकिंग लिस्ट के अनुसार, पहला स्थान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने पाया है। इसके बाद यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का नाम है, जबकि तीसरे स्थान पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर का नाम है।

IIT Bombay को मिली 149वीं रैंक

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में आईआईटी बॉम्बे को 149वीं रैंक मिली है। बताया गया है कि इससे पहले इस रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 172वां स्थान मिला था। जबकि पिछले साल के मुकाबले आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग कुछ गिरी है। इस साल आईआईटी दिल्ली ने 197वीं रैंक प्राप्ता की है, जो पिछले साल 174 थी। आईआईएससी बेंगलुरु 225वें स्थान पर आ गया।

क्यूएस रैंकिंग में दुनिया के टॉप 10 यूनिवर्सिटी

  1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), संयुक्त राज्य अमेरिका
  2. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम
  3. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम
  4. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका
  5. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका
  6. इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनाइटेड किंगडम
  7. ETH ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड
  8. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस), सिंगापुर
  9. यूसीएल, यूनाइटेड किंगडम
  10. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (यूसीबी), संयुक्त राज्य अमेरिका

इस बार भारत की टॉप 10 रैंकिंग

  1. आईआईटी बॉम्बे 149
  2. आईआईटी दिल्ली 197
  3. आईआईएससी बंगलुरु 225
  4. आईआईटी खड़गपुर 271
  5. आईआईटी कानपुर 278
  6. आईआईटी मद्रास 285
  7. आईआईटी गुवाहाटी 364
  8. आईआईटी रुड़की 369
  9. दिल्ली विश्वविद्यालय 407
  10. जेएनयू 601

इस बार आईआईटी बॉम्बे की रैंक कैसे सुधरी

 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे को पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए कुल 51.7% मिला है। वहीं एकेडमिक रेपुटेशन में 55.5% मिला है। इसके अलावा इस बार आईआईटी बॉम्बे में सबसे ज्यादा एम्प्लोयर रेपुटेशन 81.9% के साथ उभरा है। बता दें कि पिछले 5 वर्षों में लगातार क्वालिटी रिसर्च में सुधार के कारण आईआईटी बॉम्बे टॉप 150 की लिस्ट में शुमार हुआ है। हालांकि आईआईटी बॉम्बे अभी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स और रिसर्च में काफी पीछे है।

पिछले 12 साल से MIT रहा टॉप पर

क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड रैंकिंग में लगातार 12वीं बार मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टॉप पर है। इसकी रेटिंग क्राइटेरिया की बात करें तो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हर चीज में 100% से उभरा है। हालांकि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स रेशियो और रिसर्च में 94 फीसदी है।

जानें क्यों और किस तरह की जाती वर्ल्ड रैंकिंग

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग वैश्विक उच्च विश्लेषक विशेषज्ञ Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा संचालित की जाती है। रैंकिंग 104 स्थानों पर 1,500 संस्थानों का विश्लेषण किया गया है और 17.5 मिलियन एकेडमिक पेपर और 2,40,000 एकेडमिक फैकल्टी और नियोक्ताओं से अंतर्दृष्टि प्राप्त करती है। क्यूएस रैंकिंग 2024 ने कार्यप्रणाली में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसके कारण इस साल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में उतार-चढ़ाव आया है। रैंकिंग तीन नए नए मेट्रिक्स- स्थिरता, रोजगार रिजल्ट और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क पर आधारित है।

First published on: Jun 29, 2023 06:07 PM
संबंधित खबरें