---विज्ञापन---

शिक्षा

PM Internship Scheme 2025: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कैसे करें अप्लाई

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 9, 2025 12:01
PM Internship Scheme 2025

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। इच्छुक और एलिजिबल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

---विज्ञापन---

स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रजिस्टेशन लिंक पर क्लिक करें।

---विज्ञापन---

स्टेप 3. अब आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।

स्टेप 4. यहां रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 5. इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पोर्टल पर एक रिज्यूमे बनाया जाएगा।

स्टेप 6. लोकेशन, सेक्टर, वर्क रोल और क्वालीफिकेशन – प्रेफरेंस के आधार पर 5 इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें।

स्टेप 7. अंत में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है: “पीएम इंटर्नशिप स्कीम एक कुशल, सशक्त और जानकार वर्कफोर्स बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो सार्थक रूप से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस और थ्योरेटिकल नॉलेज के बीच की खाई को पाटकर, यह स्कीम कल की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कुशल युवाओं की नींव रख रही है।”

PM Internship Scheme 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा कोर्स पास
नॉन-प्रीमियर इंस्टीट्यूट से नए ग्रेजुएट्स
आईटीआई: मैट्रिकुलेशन + प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई
डिप्लोमा: इंटरमीडिएट + एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त डिप्लोमा
डिग्री: यूजीसी/एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु: 18 से 24 वर्ष (ओबीसी/एससी/एसटी के लिए छूट)

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लाभ

– 5,000 रुपये मासिक वजीफा
– 6,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान
– रियल लाइफ वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त करें

पीएम इंटर्नशिप योजना एक सरकारी पहल है जिसे युवाओं को मूल्यवान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो एकेडमिक लर्निंग और रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस के बीच की खाई को पाटता है। यह प्रोग्राम टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप प्रदान करता है, जिसका लक्ष्य कम आय वाले परिवारों के 21-24 वर्ष के युवाओं को लक्षित करना है। पायलट राउंड का लक्ष्य 1.25 लाख युवाओं को लाभ पहुंचाना है, साथ ही एक महत्वाकांक्षी पांच साल का लक्ष्य एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करना है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 09, 2025 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें