---विज्ञापन---

शिक्षा

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: पास हुए या फेल? जानें स्क्रूटनी से लेकर मार्कशीट तक कैसे क्या करें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 82.11% छात्र सफल हुए हैं। अगर आप पास हुए हैं या फेल, यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। जानिए, रिजल्ट चेक करने के बाद क्या करना चाहिए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 29, 2025 16:50

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 29 मार्च 2025 दोपहर 12:15 बजे 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष 12,79,294 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। छात्र अपना परिणाम matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते हैं, रिजल्ट जारी होने के बाद आपका अगला कदम क्या होना चाहिए।

 

---विज्ञापन---

1. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें

  • ऑनलाइन वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com से रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
  • यह केवल प्रोविजनल मार्कशीट होगी, ओरिजिनल मार्कशीट बाद में स्कूल से मिलेगी।
  • SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका: मैसेज में BIHAR10 <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें।

2. अपने अंकों की सही से जांच करें

  • विषयवार अंक और कुल प्रतिशत ध्यान से देखें।
  • अगर किसी विषय में अंक उम्मीद से कम लग रहे हैं, तो पुनर्मूल्यांकन (स्क्रूटनी) के बारे में सोचें।

3. स्क्रूटनी (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन करें

  • अगर आपको लगता है कि आपकी उत्तरपुस्तिका सही से चेक नहीं हुई, तो आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्क्रूटनी फॉर्म भरने की तारीख: 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025
  • प्रति विषय आवेदन शुल्क 70-100 रुपये के बीच होगा।
  • जल्दी आवेदन करें, आखिरी तारीख का इंतजार न करें।

4. 11वीं में सही स्ट्रीम कैसे चुनें?

  • अपने अंकों, रुचि और करियर प्लान के अनुसार साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या वोकेशनल कोर्स चुनें।
  • बिहार में 11वीं में एडमिशन के लिए OFSS बिहार (Online Facilitation System for Students) की वेबसाइट ofssbihar.in पर नजर बनाए रखें।
  • जरूरी दस्तावेज तैयार रखें: प्रोविजनल मार्कशीट, एडमिट कार्ड, पहचान पत्र आदि।

5. अगर परीक्षा में फेल हो गए तो क्या करें?

कंपार्टमेंट परीक्षा दें:

  • 1 या 2 विषयों में फेल होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका मिलेगा।
  • फॉर्म भरने की तारीख: 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025
  • परीक्षा मई 2025 में आयोजित होगी।

दोबारा परीक्षा या NIOS से पढ़ाई करें:

  • अगर अधिक विषयों में फेल हुए हैं, तो अगले साल परीक्षा देने या NIOS (National Institute of Open Schooling) से पढ़ाई करने का विकल्प चुन सकते हैं।

6. टॉपर्स के लिए पुरस्कार और स्कॉलरशिप

  • बिहार बोर्ड टॉपर्स को 2 लाख रुपये, लैपटॉप और अन्य इनाम देगा।
  • कन्या उत्थान योजना और अन्य सरकारी व निजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें।

7. भविष्य की तैयारी करें

  • रिजल्ट आपके करियर का सिर्फ एक चरण है, आगे की पढ़ाई और करियर प्लानिंग पर ध्यान दें।
  • परिवार और शिक्षकों से मार्गदर्शन लें।

8. महत्वपूर्ण अपडेट्स पर नजर बनाए रखें

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट (@officialbseb) पर नजर रखें।
  • स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट परीक्षा और 11वीं एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारियां वहीं अपडेट होंगी।
  • रिजल्ट जैसा भी हो, हिम्मत न हारें और अपने भविष्य की ओर बढ़ते रहें।

 

ये भी पढ़ें -बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में साक्षी, अंशु और रंजन ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2025 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें