---विज्ञापन---

NIRF Ranking 2023: भारत में टॉप 10 फार्मेसी कॉलेजों की लिस्ट, यहां करें चेक

NIRF Ranking 2023: शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज, 5 जून, 2023 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2023 जारी की है। इस साल फिर से IIT Madras को पहला स्थान मिला है। वहीं बात करें भारत में टॉप फार्मेसी कॉलेजों में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER), हैदराबाद […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jun 6, 2023 12:23
Share :
NIRF Ranking 2023
NIRF Ranking 2023

NIRF Ranking 2023: शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज, 5 जून, 2023 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2023 जारी की है। इस साल फिर से IIT Madras को पहला स्थान मिला है। वहीं बात करें भारत में टॉप फार्मेसी कॉलेजों में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER), हैदराबाद ने टॉप रैंक हासिल की है। हैदराबाद के प्रतिष्ठित फार्मेसी कॉलेज के बाद जामिया हमदर्द नई दिल्ली और बिट्स पिलानी का नंबर आता है।

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार इस बार फार्मेसी कोर्स में NIPER Hyderabad को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं Jamia Hamdard सेकेंड नंबर पर है। स्कोर की बात करें तो इस साल जामिया का स्कोर 78.74 है।

 और पढ़िए – Assam HS 12th Result 2023: असम 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक

NIRF Pharmacy टॉप 10 की लिस्ट देख सकते हैं

  • रैंक 1- NIPER हैदराबाद
  • रैंक 2- जामिया हमदर्द
  • रैंक 3- BITS पिलानी
  • रैंक 4- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
  • रैंक 5- आईसीटी मुंबई
  • रैंक 6- NIPER मोहाली
  • रैंक 7- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
  • रैंक 8- पंजाब यूनिवर्सिटी
  • रैंक 9- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
  • रैंक 10- अमृता विश्व विद्यापीठम

 और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

 

First published on: Jun 05, 2023 07:16 PM
संबंधित खबरें