NIRF Ranking 2023: शनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग आज यानी 5 जून को सुबह 11 बजे जारी कर दिया है। इस बार आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी में टॉप किया है, वहीं आईआईएससी बैंगलोर ने दूसरा स्थान पाया है। इसी तरह मेडिकल से लेकर, इंजीनयिरिंग और लॉ तक की कैटेगरी के सभी प्रकार के कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट प्रकाशित की गई है।
जानें कितने श्रेणीयों में की जाती है रैंकिंग
वहीं NIRF Ranking 11 श्रेणीयों में की जाती है। जिसमें से 4 ओवरऑल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट है और 7 विषय डोमेन के आधार पर है, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, चिकित्सा, फार्मेसी, डेंटल और आर्किटेक्चर है।
किसका स्कोर क्या है
पहले स्थान पर आने वाले एम्स दिल्ली की तुलना में दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले संस्थानों का स्कोर इससे काफी कम है।पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ दूसरे पायदान पर है और तीसरे स्थान पर है क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर। अगर इनके स्कोर की बात करें तो पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ को एनआईआरएफ रैंकिंग में स्कोर मिला है 79 और क्रिस्टियन मेडिल कॉलेज, वेल्लोर को 72.84 स्कोर मिला है। दूसरे और तीसरे पायदान के स्कोर में ज्यादा अंतर नहीं है।
बेस्ट मेडिकल कॉलेज
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी