---विज्ञापन---

शिक्षा

NEET-UG 2025: परीक्षा केंद्र पर गलती से भी ना लेकर जाएं ये चीजें, वरना पूरा साल हो जाएगा बर्बाद

NEET-UG 2025: नीट यूजी 2025 का आयोजन कल 4 मई 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए गाइडलाइंस, ड्रेस कोड और परीक्षा केंद्र पर ना ले जाने वाली वस्तुओं की लिस्ट जारी कर दी गई है। छात्रों को कल परीक्षा के लिए घर से निकलने से पहले यह गाइडलाइंस जरूर पढ़नी चाहिए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 3, 2025 13:37
neet ug 2025 exam day guidelines

NEET-UG 2025 Exam Day Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा के लिए नए नियम और गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। जो भी छात्र इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने पर परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।

NEET 2025 परीक्षा कैसे होगी?
यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी, यानी पेन और पेपर आधारित होगी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सख्त जांच की जाएगी। जांच के लिए हाई सेंसिटिव मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया जाएगा।

---विज्ञापन---

परीक्षा केंद्र में क्या-क्या ले जाना मना है?
NTA ने कुछ चीजों को परीक्षा हॉल में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है:

– पढ़ाई और स्टेशनरी:
प्रिंटेड/रिटन मटीरियल, ज्योमेट्री बॉक्स, कैलकुलेटर, पेन, प्लास्टिक पाउच, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, स्कैनर

---विज्ञापन---

– इलेक्ट्रॉनिक आइटम:
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, माइक, ईयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड

– पर्सनल सामान:
वॉलेट, चश्मा (गॉगल्स), हैंडबैग, बेल्ट, टोपी

– एसेसरीज:
घड़ियां, ब्रेसलेट, कैमरा

– गहने और धातु की चीजें:
कोई भी गहना या धातु से बनी वस्तु

– खाने-पीने की चीजें:
खुला या पैक्ड खाना, पानी की बोतल

– संदिग्ध चीजें:
जिनमें चिप, कैमरा या कम्युनिकेशन डिवाइस छिपे हो सकते हैं

नोट: परीक्षा केंद्र में कोई स्टोरेज सुविधा नहीं होगी। अगर कोई छात्र ये चीजें लाता है, तो उसकी जिम्मेदारी खुद उसकी होगी।

धार्मिक या परंपरागत कपड़े पहनने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना

अगर कोई छात्र धार्मिक या पारंपरिक कपड़े पहनता है, तो उसे परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा।

अगर ऐसे कपड़ों में कोई संदिग्ध वस्तु पाई जाती है, तो उसे हटाने या बाहर रखने को कहा जा सकता है।

NEET 2025 के लिए ड्रेस कोड क्या है?
सभी छात्रों को एक जैसा और साधारण कपड़े पहनने का निर्देश दिया गया है:

– भारी कपड़े या फुल स्लीव शर्ट पहनना मना है।

– धार्मिक कपड़े पहनने वाले छात्र 12:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें।

– जूते पहनना मना है, सिर्फ चप्पल या लो हील सैंडल ही पहन सकते हैं।

– अगर किसी छात्र को स्वास्थ्य कारणों से विशेष कपड़े पहनने हैं, तो इसके लिए NTA से पहले अनुमति लेना जरूरी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 03, 2025 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें