NEET-UG 2025 Dress Code: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2025 की मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने जा रहे सभी छात्रों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक जरूरी ड्रेस कोड जारी किया है। यह नियम लड़कों और लड़कियों दोनों पर लागू होता है। अगर कोई छात्र या छात्रा इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
NEET-UG 2025 Dress Code For Boys: लड़कों के लिए क्या है ड्रेस कोड
– हल्के रंग के कपड़े पहनें।
– सिर्फ आधे बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहननी है।
– साथ में साधारण पैंट या ट्राउजर ही पहनने का अनुमति है।
– बड़े बटन, चेन, भारी कढ़ाई या चमकदार डिजाइन वाले कपड़े न पहनें।
– कपड़े एकदम साधारण, ढीले और आरामदायक होने चाहिए।
NEET-UG 2025 Dress Code For Girls: लड़कियों के लिए ड्रेस कोड
– हल्के रंग की आधे बाजू की टी-शर्ट या टॉप पहनें।
– साधारण जींस या पैंट पहन सकती हैं, जिनमें कोई डिजाइन या प्रिंट न हो।
– लेगिंग्स, पलाजो, कुर्ती या सलवार-कुर्ता पहनना मना है।
– झुमके, चेन, नथ, चूड़ियां, फूल, ब्रोच, बैज जैसी कोई भी चीज न पहनें।
NEET-UG 2025 Dress Code: ड्रेस कोड क्यों जरूरी है?
इस नियम का मुख्य उद्देश्य नकल या किसी तरह की गड़बड़ी को रोकना है। जब सभी छात्र साधारण कपड़े पहनते हैं, तो परीक्षा केंद्र पर जांच करना आसान हो जाता है। इससे सभी को एक समान और निष्पक्ष माहौल मिलता है, और छात्र परीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
क्या करें छात्र?
ड्रेस कोड की पूरी जानकारी के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड ध्यान से पढ़ें, क्योंकि NTA ने ड्रेस कोड की जानकारी वहीं दी होती है। छात्र परीक्षा वाले दिन आरामदायक और नियम अनुसार कपड़े पहनें। साथ ही किसी भी तरह की एक्सेसरीज या सजावटी चीजों से बचें।
छात्रों से अनुरोध है कि वे NEET 2025 के दिन ड्रेस कोड का पूरा पालन करें, ताकि उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका न जाए और परीक्षा शांति से हो सके। यह नियम भले छोटा लगे, लेकिन यह न्याय और ईमानदारी बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।