---विज्ञापन---

NEET PG 2024: मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी! पीजी कोर्सेज के लिए नहीं देना पड़ेगा ‘NExT’ एग्जाम

NEET-PG exam not NExT for entrance Medicale Course PG 2024: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए एनईएक्सटी (NExT) एग्जाम की जगह नीट पीजी की ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनईएक्सटी को अगले निर्देश तक स्थगित कर दिया गया है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 10, 2023 08:43
Share :
NEET PG 2024: मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी! पीजी कोर्सेज के लिए नहीं देना पड़ेगा 'NExT' एग्जाम

NEET-PG exam not NExT for entrance Medicale Course PG 2024: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट पीजी की परीक्षा आयोजित होगी। बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट पीजी की जगह एनईएक्सटी (NExT) एग्जाम आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इसमें दोबारा बदलाव करते हुए पीजी कोर्सेज के लिए नीट पीजी की परीक्षा 2024 में 3 मार्च को आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examinations) के अनुसार, जो छात्र अगले वर्ष पीजी मेडिकल शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें NEET-PG परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, न कि नया नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT), जिस पर काम चल रहा है। शेड्यूल में कहा गया है कि NEET-PG 2024,  3 मार्च को होगा।
NEET PG 2023: After FORDA, FAIMA writes to health minister to postpone exam, reconsider internship eligibility

---विज्ञापन---

इससे कई छात्रों को राहत मिल सकती है जो परीक्षा के नए प्रारूप से डर रहे हैं। NExT व्यावहारिक प्रशिक्षण पर ध्यान देने के साथ देश भर में चिकित्सा शिक्षा की एक समान गुणवत्ता सुनिश्चित करने के तरीके के रूप में एमबीबीएस पूरा करने, मेडिकल लाइसेंस प्रदान करने और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक आम परीक्षा होगी। ये परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी – एमसीक्यू पार्ट -1 एमबीबीएस पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद आयोजित किया जाएगा और व्यावहारिक पार्ट-2 , छात्रों द्वारा अपनी अनिवार्य एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आयोजित किया जाएगा।

NExT को अगले निर्देश तक किया गया स्थगित

जबकि NExT को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम के तहत अनिवार्य किया गया है, सरकार ने इस साल की शुरुआत में इसे “अगले निर्देशों तक” स्थगित कर दिया था। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संकेत मिले थे कि परीक्षा संभवतः 2024 में हो सकती है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने छात्रों को नए फॉर्मेट में तैयारी कराने के लिए मॉक टेस्ट आयोजित करने की भी तैयारी की थी। सूत्रों ने कहा कि नया प्रारूप मौजूदा आम चुनाव के बाद ही लागू होने की संभावना है।

NEET PG 2023 Postponement Updates: टल जाएगी नीट पीजी परीक्षा? इस दिन हो सकता है फैसला - NEET PG 2023 Postponement LIVE Updates Supreme Court will be hearing plea to postpone NEET

ये भी पढ़ें: विदेश में पढ़ाई का वीजा अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

नई परीक्षा को स्थगित करने की आवश्यकता थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई मुद्दे हैं जो बने हुए हैं जैसे, परीक्षा कौन आयोजित करेगा, वे किस प्रकार के प्रश्न पूछेंगे, यदि कोई दूसरा परीक्षण पास नहीं कर पाता है तो क्या होगा, यदि किसी व्यक्ति को अपनी पसंद की सीट नहीं मिलती है तो क्या होगा फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने कहा कि उनके अंकों के साथ और क्या लोगों को दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।’

1,400 से अधिक पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल सीटें खाली

हालांकि परीक्षाओं का वर्तमान प्रारूप जारी रह सकता है, एनएमसी काउंसलिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और सीट रिक्तियों को कम करने के तरीकों पर विचार कर रहा है। पीजी काउंसलिंग के चार राउंड के बाद भी 1,400 से अधिक पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल सीटें खाली हैं। वर्तमान सत्र के लिए योग्यता प्रतिशत शून्य कर दिए जाने के बावजूद रिक्ति में भारी कमी नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: CLAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट बढ़ी, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 10, 2023 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें