---विज्ञापन---

शिक्षा

मिस इंडिया से इंडियन आर्मी तक… हर मोर्चे पर अव्वल हैं कशिश मेथवानी, CDS में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 2

आज हम आपको उस शख्स के बारे में बताएंगे, जिसने ग्लैमर की दुनिया में नाम और शौहरत कमाने के बाद देश सेवा करने की सोची। इसके लिए उन्होंने कम्बाइंड डिफांस सर्विस परीक्षा दी और उसमें ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर टॉप किया। आज वह आर्मी ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 9, 2025 10:09
kashish methwani

कशिश मेथवानी एक ऐसा नाम है जो यह साबित करता है कि अगर किसी में हुनर, मेहनत और अनुशासन हो, तो वह कई अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता पा सकता है। मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली कशिश ने तब सबको चौंका दिया, जब उन्होंने 2024 की कम्बाइंड डिफांस सर्विस (CDS) एग्जाम में पूरे भारत में दूसरी रैंक हासिल की थी। उनकी सफलता यह दिखाती है कि कोई एक साथ ग्लैमर की दुनिया में भी चमक सकता है और सेना जैसे अनुशासित क्षेत्र में भी।

जीत चुकी हैं मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब
कशिश ने कम उम्र में ही कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वह पहले मिस इंटरनेशनल इंडिया (Miss International India) का खिताब जीत चुकी हैं और साथ ही NCC कैडेट भी रही हैं। NCC (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) में उनका सफर उनकी जिंदगी का एक अहम मोड़ था। साल 2021 में उन्हें एयर फोर्स विंग में देश की बेस्ट कैडेट चुना गया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित भी किया। यह उनके जीवन का बहुत बड़ा और गर्व का पल था, जो उनकी मेहनत और अनुशासन को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

देश की टॉप यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
कशिश पढ़ाई में भी बहुत होशियार रही हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु से न्यूरोसाइंस में MSc की पढ़ाई की और अपना रिसर्च थीसिस “गामा ब्रेन वेव्स” पर पूरा किया। उनके इस रिसर्च के लिए उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से PhD करने का निमंत्रण भी मिला। लेकिन विदेशी रिसर्च की राह छोड़कर उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का फैसला किया। वह अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई में आर्मी ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं।

शूटिंग, बास्केटबॉल और डांस में भी माहिर
पढ़ाई और सेना के अलावा, कशिश कई और क्षेत्रों में भी बहुत प्रतिभाशाली हैं। वह नेशनल लेवल की पिस्टल शूटिंग करती हैं, बास्केटबॉल खेलती हैं, तबला बजाने में माहिर हैं और भरतनाट्यम नृत्य में भी ट्रेंड हैं। उनकी ये सभी खूबियां यह दिखाती हैं कि अगर कोई सच्चे मन से मेहनत करे, तो वह हर क्षेत्र में निखर सकता है।

---विज्ञापन---

जीवन में NCC का रहा अहम रोल
कशिश अपने इस सफर का श्रेय अपने परिवार और NCC को देती हैं, जहां से उन्होंने अनुशासन, लीडरशिप और देश सेवा का असली अर्थ सीखा। उनकी कहानी आज देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है कि अगर इरादे मजबूत हों और मन में जुनून हो, तो आप किसी भी मंजिल को पा सकते हैं, चाहे वह रिसर्च लैब, मंच या सेना की वर्दी हो।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 09, 2025 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें