आज हम आपके लिए एक ऐसी दिलचस्प पहेली लेकर आए हैं, जो आपकी दिमागी कसरत जरूर करवा देगी। यह सवाल देखने में तो आसान लगता है, लेकिन वास्तव में कई अनुभवी दिमाग भी इसे तुरंत हल नहीं कर पाए। खासकर जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सवाल और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि अक्सर इस तरह की ट्रिकी पजल्स एग्जाम में पूछी जाती हैं। वहीं, अगर ऐसे सवालों में उम्मीदवार फंस जाएं, तो यह उनके सेलेक्शन पर भी असर डाल सकता है।
आज के समय में युवा अपना अधिकांश समय मोबाइल फोन पर बर्बाद कर देते हैं। ऐसे में अगर आप दिनभर फोन का इस्तेमाल कर ही रहे हैं, तो क्यों न उसका उपयोग कुछ ऐसा करने में किया जाए जिससे आपको भविष्य में लाभ हो। इसी उद्देश्य से हम आपके लिए इस ब्रेन टीजर को लेकर आए हैं, जिसे आप 10 सेकंड में सॉल्व करने की कोशिश करें।
पहेली में पूछा गया सवाल
सवाल कुछ इस प्रकार है – अगर
3 + 2 = 43,
4 + 3 = 54,
5 + 4 = 65,
9 + 5 = ?
सवाल सुनते ही आपको यह साधारण गणित का जोड़ लग सकता है, लेकिन असल में यह एक ट्रिकी Puzzle है और इसी ट्रिक को समझने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं।
सवाल का लॉजिक और उत्तर
इस सवाल को सामान्य गणित से हल करने के बजाय लॉजिक और रीजनिंग के नजरिए से हल करना होगा। आइए इसका पैटर्न समझते हैं।
अगर आप दोनों अंकों में 1-1 जोड़ दें और फिर उन्हें जोड़ दें, तो सही उत्तर मिलेगा। जैसे:
(3 + 1) + (2 + 1) = 4 + 3 = 43
(4 + 1) + (3 + 1) = 5 + 4 = 54
(5 + 1) + (4 + 1) = 6 + 5 = 65
इसी पैटर्न को आगे बढ़ाएं:
(9 + 1) + (5 + 1) = 10 + 6 = 106
इस तरह सही उत्तर होगा: 106
तो अगली बार जब ऐसी कोई ट्रिकी पहेली आए, तो उसे केवल गणित नहीं, दिमाग और लॉजिक से भी जरूर सोचें।