Maharashtra FYJC Admission 2025: महाराष्ट्र में फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) यानी कक्षा 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया आज, 21 मई 2025 से शुरू हो गई है। जो छात्र इस साल SSC यानी 10वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं, वे 28 मई 2025 तक इस आधिकारिक वेबसाइट – mahafyjcadmissions.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर छात्र न सिर्फ एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं, बल्कि राज्य के विभिन्न जूनियर कॉलेजों की जानकारी लेकर अपने लिए उपयुक्त विकल्प भी चुन सकते हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए राज्य के कई प्रमुख कॉलेज विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं। आप नीचे इन प्रमुख कॉलेजों की लिस्ट देख सकते हैं। इसमें राज्य के कई प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं। ये कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतरीन शिक्षण सुविधा के लिए जाने जाते हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप जूनियर कॉलेज
1. एस्प्लानाडे जूनियर कॉलेज ऑफ कॉमर्स
2. गवर्नमेंट ऑफ महाराष्ट्र इस्माइल यूसुफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज
3. गुरु हरकिशन जूनियर कॉलेज
4. गुरुकुल इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज
5. फादर अब्राहम जूनियर कॉलेज, मलाड
6. घनश्यामदास जालान कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स
7. ज्ञान केंद्र प्रो. रामनाथ पांडे जूनियर कॉलेज
8. हंसराज मोरारजी जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स
9. हिमालय हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज
10. होली फैमिली हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज
11. इंडियन एजुकेशन सोसायटी जूनियर कॉलेज
12. K.H.M.W. जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स
13. कैसर कॉलेज ऑफ कॉमर्स
14. कला विद्यालय जूनियर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस
15. कला विद्यामंदिर जूनियर कॉलेज
16. जे. बी. खोट हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज
17. जोगेश्वरी एजुकेशन सोसायटी जूनियर कॉलेज
18. के.ई.एस. – श्रॉफ जूनियर कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स
19. कमलादेवी जैन हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज
20. कमला हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज
21. आर्यन जूनियर कॉलेज
22. भाऊसाहेब हिराय जूनियर कॉलेज
23. डी. जी. रुपारेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स
24. कन्या विद्यामंदिर एंड जूनियर कॉलेज ऑफ कॉमर्स
25. खार एजुकेशन सोसायटी कॉलेज
26. अभ्युदय एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज
इस दिन जारी होगी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट
FYJC एडमिशन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 मई से 28 मई तक चलेगा। इसके बाद 30 मई 2025 को सुबह 11 बजे प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अगर किसी छात्र को अपने फॉर्म या जानकारी में कोई गलती लगती है, तो वह 30 मई से 1 जून 2025 शाम 4 बजे तक करेक्शन विंडो के जरिए सुधार कर सकता है। फाइनल मेरिट लिस्ट 3 जून 2025 को शाम 4 बजे पब्लिश की जाएगी, जिसके आधार पर कॉलेजों में सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी।
समय रहते करें आवेदन
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना आवेदन भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। साथ ही, उन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध अपडेट और निर्देशों को नियमित रूप से चेक करना चाहिए ताकि किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से वे वंचित न रह जाएं। FYJC की यह एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन, पारदर्शी और मेरिट-आधारित है, जो छात्रों को उनकी पसंद और योग्यता के अनुसार कॉलेज चुनने का अवसर देती है।