---विज्ञापन---

शिक्षा

KEAM 2022 Result जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

KEAM 2022 Result: कमिश्नर फॉर एंट्रेंस व, मेडिकल (KEAM) के परिणाम जल्द घोषित होने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके cee.kerala.gov.in पर KEAM 2022 परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि KEAM परिणाम की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। इंजीनियरिंग […]

Author Edited By : Niharika Gupta Updated: Apr 4, 2025 18:43
Calcutta University
Calcutta University

KEAM 2022 Result: कमिश्नर फॉर एंट्रेंस व, मेडिकल (KEAM) के परिणाम जल्द घोषित होने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके cee.kerala.gov.in पर KEAM 2022 परिणाम देख सकते हैं।

बता दें कि KEAM परिणाम की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। इंजीनियरिंग / फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई, 2022 को केरल, मुंबई, नई दिल्ली और दुबई के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

KEAM 2022 Result: ऐसे कर पाएंगे चेक
-आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं।
-होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “केईएएम 2022 रिजल्ट।”
-लॉगिन क्रेडेंशियल में कुंजी।
-आपका KEAM 2022 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
-चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “राज्य में आर्किटेक्चर (B Arch) और मेडिकल और मेडिकल कोर्सेज (MBBS और BDS सहित) में प्रवेश के लिए नए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिन्होंने अभी तक केईएएम के तहत प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जमा नहीं किया है।”

---विज्ञापन---
First published on: Nov 04, 2021 08:55 AM

संबंधित खबरें