---विज्ञापन---

KEAM 2022 Counselling: राउंड 2 फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें आगे की प्रक्रिया

KEAM 2022 second phase allotment list released: प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE) केरल ने केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) 2022 राउंड 2 फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – cee.kerala.gov.in के माध्यम से KEAM 2022 राउंड 2 अलॉटमेंट रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Oct 3, 2022 13:34
Share :
KEAM 2022 Counselling
KEAM 2022 Counselling

KEAM 2022 second phase allotment list released: प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE) केरल ने केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) 2022 राउंड 2 फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – cee.kerala.gov.in के माध्यम से KEAM 2022 राउंड 2 अलॉटमेंट रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, अलॉट कोर्सेज, कॉलेज, अलॉटमेंट की केटेगरी और शुल्क डिटेल्स KEAM सीट अलॉटमेंट राउंड 2 लिस्ट के माध्यम से जारी किए जाते हैं। केरल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कटऑफ भी KEAM राउंड 2 अलॉटमेंट रिजल्ट के साथ जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

KEAM 2022 second phase allotment list देखने के लिए यहां क्लिक करें

KEAM 2022 second phase allotment list: ऐसे करें चेक

  • KEAM की आधिकारिक साइट cee.kerala.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध KEAM लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को उम्मीदवार के लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपकी दूसरी आवंटन सूची स्क्रीन पर जारी होगी।
  • आवंटन सूची की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

जिन उम्मीदवारों ने नया आवंटन प्राप्त किया है, उन्हें अलॉटमेंट लेटर में उल्लिखित शुल्क केरल के किसी भी प्रधान डाकघर में या ऑनलाइन भुगतान द्वारा 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से पहले जमा करना होगा। सभी छात्रों को आवंटित सीटें 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक संस्थान को रिपोर्ट करना होगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 01, 2022 04:13 PM
संबंधित खबरें