TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

JoSAA Counselling 2023: जोसा राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक

JoSAA Round 2 Seat Allotment result: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग 2023 के लिए आवेदन किया है, वे राउंड 2 या 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट josaa.nic.in […]

JoSAA Round 2 Seat Allotment result: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग 2023 के लिए आवेदन किया है, वे राउंड 2 या 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट josaa.nic.in पर देख सकेंगे। JoSAA राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्‍लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों 07 से 10 जुलाई तक सीट का चयन या फिर इससे एक्जिट कर सकते हैं। सीट सिलेक्शन के बाद छात्रों को फीस भी जमा करनी होगी।

JoSAA Round 2 Seat Allotment result: ऐसे कर सकेंगे चेक

-JoSAA की आधिकारिक साइट josaa.nic.in पर जाएं। -होम पेज पर उपलब्ध JoSAA 2023 लॉगिन लिंक पर क्लिक करें। -लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। -राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा। - सूची जांचें और पेज डाउनलोड करें। - आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

JoSAA Round 2 Seat Allotment result: रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

चार और राउंड किए जाएंगे आयोजित

राउंड 2 के बाद JoSAA काउंसलिंग 2023 के चार और राउंड आयोजित किए जाएंगे। जबकि JoSAA राउंड 3 सीट आवंटन सूची 12 जुलाई को जारी की जाएगी, राउंड 4 और 5 के लिए सूचियां 16 जुलाई और 21 जुलाई को जारी की जाएंगी। अंतिम और अंतिम राउंड, जोसा राउंड 6 आवंटन सूची 26 जुलाई को जारी की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---