TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

JAC Jharkhand Board 10th 2024 Topper List: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें टॉपर लिस्ट

JAC Jharkhand Board 10th 2024: झारखंड बोर्ड द्वारा आज 10वीं 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस साल 10वीं बोर्ड में परीक्षा दी थी, वो झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

JAC Jharkhand Board 10th 2024 Result: झारखंड बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन बच्चों ने इस साल 10वीं के एग्जाम दिए हैं, वो झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं। इस साल जैक 10वीं का रिजल्ट 90.39 फीसदी रहा है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार लगभग 3 लाख 38 हजार 398 छात्र पास हुए हैं। वहीं इनमें से करीब 2,05,110 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। इसके बाद 1,53,733 छात्र सेकंड डिवीजन और 19,555 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।

ज्योत्सना ज्योति ने किया टॉप 

इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं में हजारीबाग की रहने वाली ज्योत्सना ज्योति ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने टॉप किया है। झारखंड के हजारी बाग की रहने वाली ज्‍योत्‍सना ने 99.2 प्रत‍िशत अंक हासिल क‍िए हैं। दूसरे नंबर पर सना संजोरी हैं, ज‍िनके 98.6 फीसदी मार्क्‍स हैं। कर‍िश्‍मा कुमारी और सृष्‍ट‍ि सौम्‍या ने 98.4 नंबर के साथ थर्ड रैंक हास‍िल की है। अगर रिजल्ट से जुड़ी आपको कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।

यहां देखें टॉपर्स की पूरी ल‍िस्‍ट

रैंक  नाम  नंबर 
1 ज्योत्सना ज्योति 496
2 सना संजरी 493
3 करिश्मा कुमारी 492
3 सृष्टि सौम्या 492
4 प्रतिभा महतो 491
4 सुमित कुमार महतो 491
4 सुप्र‍ियो कुमारी 491
5 संभवी सुहाना 490
5 सक्षम वर्मा 490
5 फ‍िजा फात‍िमा 490
5 सुकृत‍ि कुमारी 490
5 तनु राजमुक्‍त‍ि 490


Topics:

---विज्ञापन---