---विज्ञापन---

शिक्षा

कैंसर को मात देकर बोर्ड परीक्षा में किया टॉप, हासिल किए 99.17% मार्क्स, अब IAS बनने का है सपना

ब्लड कैंसर को मात देकर छत्तीसगढ़ की इशिका बाला ने 10वीं बोर्ड में 99.17% अंक हासिल कर टॉप किया है। वह अब B.Tech कर UPSC क्रैक करके आईएएस बनने का सपना देख रही हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 9, 2025 12:45
ishika bala chhattisgarh board 10th topper 2025

Chhattisgarh Board 10th Topper 2025 Ishika Bala: छत्तीसगढ़ की एक होनहार छात्रा इशिका बाला आज पूरे राज्य में मिसाल बन चुकी हैं। वजह सिर्फ ये नहीं कि उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया, बल्कि इससे कहीं ज्यादा प्रेरणादायक है उनका संघर्ष। इशिका ने ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 99.17% अंक हासिल कर टॉप किया है।

नक्सल प्रभावित इलाके की बेटी बनी राज्य की शान
इशिका छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गुंडाहुर गांव की रहने वाली हैं। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित माना जाता है। इशिका सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुंडाहुर की छात्रा हैं। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली इशिका ने यह साबित कर दिया कि सपने बड़े हों तो हालात कभी आड़े नहीं आते।

---विज्ञापन---

कैंसर के बीच भी नहीं टूटी पढ़ाई की लगन
नवंबर 2023 में इशिका को ब्लड कैंसर होने का पता चला। उस वक्त वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी में थीं, लेकिन गंभीर बीमारी के चलते उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इलाज के कारण वह पिछले साल परीक्षा नहीं दे सकीं। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इलाज के बीच ही दोबारा परीक्षा की तैयारी शुरू की।

अब चाहती हैं B.Tech करके बनना IAS
इशिका अब आगे साइंस स्ट्रीम (PCM) से 11वीं-12वीं की पढ़ाई करना चाहती हैं। इसके बाद उनका लक्ष्य B.Tech करना और फिर UPSC परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनना है। वह कहती हैं, “कई बार लगा कि अब पढ़ाई नहीं हो पाएगी, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी और खुद पर भरोसा रखा।”

---विज्ञापन---

परिवार को बेटी पर गर्व
इशिका के पिता कहते हैं कि बेटी ने अपनी इच्छाशक्ति और हिम्मत से कैंसर को भी हरा दिया, और आज वो पूरे जिले का नहीं, पूरे राज्य का गर्व बन गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, इशिका अभी पूरी तरह ठीक हैं, लेकिन अगले दो-तीन साल तक उनकी मेडिकल निगरानी जारी रहेगी।

बनीं प्रेरणा की मिसाल
इशिका की कहानी सिर्फ नंबरों की नहीं, हौसले और जज्बे की कहानी है। उन्होंने दिखा दिया कि मुश्किल हालात भी किसी के सपनों को रोक नहीं सकते। आज वह न सिर्फ एक टॉपर हैं, बल्कि देश की लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

First published on: May 09, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें