---विज्ञापन---

शिक्षा

दिल्ली में 5 दिनों तक एयरफोर्स का बड़ा अभ्यास, 16 स्कूल परिसरों में तैनात होंगे एयर वॉरियर्स

भारतीय वायुसेना ने दिल्ली सरकार के 16 स्कूल परिसरों को 28 अप्रैल से 2 मई तक हवाई सुरक्षा अभ्यास के लिए अस्थायी रूप से अपने नियंत्रण में लिया है। इस दौरान एयरफोर्स अधिकारी और जवान स्कूल परिसरों में रहकर दिन-रात अभ्यास करेंगे और सुरक्षा तैयारियों को मजबूत बनाएंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 29, 2025 08:58
Indian Airforce Practice in Schools

देश की राजधानी दिल्ली में हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना ने एक विशेष अभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत दिल्ली सरकार के 16 सरकारी स्कूल के परिसर को 28 अप्रैल से 2 मई तक अस्थायी रूप से अपने उपयोग में लिया गया है।

खाने-पीने से लेकर रहने तक का पूरा बंदोबस्त
इन स्कूल परिसरों में एयरफोर्स के एयर वॉरियर्स और अधिकारी दिन-रात ठहरेंगे। उनके रहने, खाने-पीने और अन्य जरूरतों का पूरा बंदोबस्त स्कूल परिसरों में ही किया गया है। अधिकारी अपने आवश्यक साजो-सामान के साथ इन स्कूलों में रहेंगे और अभ्यास करेंगे।

---विज्ञापन---

स्वतंत्रता दिवस जैसा होगा अभ्यास
इस अभ्यास का उद्देश्य राजधानी के आसमान में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाना है। आमतौर पर इस तरह के बड़े पैमाने पर अभ्यास स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के दौरान होते रहे हैं, जब एयरफोर्स अस्थायी रूप से स्कूल कैंपस का उपयोग करती है। इस बार यह अभ्यास एक विशेष परिस्थिति के तहत किया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 29, 2025 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें