देश की राजधानी दिल्ली में हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना ने एक विशेष अभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत दिल्ली सरकार के 16 सरकारी स्कूल के परिसर को 28 अप्रैल से 2 मई तक अस्थायी रूप से अपने उपयोग में लिया गया है।
खाने-पीने से लेकर रहने तक का पूरा बंदोबस्त
इन स्कूल परिसरों में एयरफोर्स के एयर वॉरियर्स और अधिकारी दिन-रात ठहरेंगे। उनके रहने, खाने-पीने और अन्य जरूरतों का पूरा बंदोबस्त स्कूल परिसरों में ही किया गया है। अधिकारी अपने आवश्यक साजो-सामान के साथ इन स्कूलों में रहेंगे और अभ्यास करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस जैसा होगा अभ्यास
इस अभ्यास का उद्देश्य राजधानी के आसमान में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाना है। आमतौर पर इस तरह के बड़े पैमाने पर अभ्यास स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के दौरान होते रहे हैं, जब एयरफोर्स अस्थायी रूप से स्कूल कैंपस का उपयोग करती है। इस बार यह अभ्यास एक विशेष परिस्थिति के तहत किया जा रहा है।