Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

IGNOU TEE December Exam 2022: इग्नू दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम के लिए यहां पढ़ लें जरूरी गाइडलाइन्स

IGNOU TEE December Exam 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) 2022 आज, 2 दिसंबर, 2022 से शुरू होगा। इग्नू 2022 दिसंबर टीईई परीक्षा में 6,28,029 छात्र शामिल होने वाले हैं। दिसंबर टीईई 2022 परीक्षा जो आज से शुरू हो रही है, 9 जनवरी, 2023 को समाप्त हो जाएगी। दिसंबर इग्नू […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 3, 2022 18:14
Share :
IGNOU TEE December Exam 2022
IGNOU TEE December Exam 2022

IGNOU TEE December Exam 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) दिसंबर टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) 2022 आज, 2 दिसंबर, 2022 से शुरू होगा। इग्नू 2022 दिसंबर टीईई परीक्षा में 6,28,029 छात्र शामिल होने वाले हैं। दिसंबर टीईई 2022 परीक्षा जो आज से शुरू हो रही है, 9 जनवरी, 2023 को समाप्त हो जाएगी।

दिसंबर इग्नू टीईई परीक्षा 2022 स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी। इग्नू टीईई परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी – सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा 9 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी।

CAT 2022: कैट आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि कल, ये रहा प्रोसेस

IGNOU TEE December Exam 2022: जरुरी गाइडलाइन्स

  • छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए इग्नू या भारत सरकार द्वारा जारी एक वैध फोटो पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लाना आवश्यक है। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर अपना मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं है।
  • इस साल, दिसंबर टर्म एंड परीक्षा का आयोजन 834 परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है, जिसमें 18 विदेशी केंद्र और जेल के कैदियों के लिए जेलों में 85 केंद्र शामिल हैं।
  • उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों पर ले जाना चाहिए। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से पहले ही पहुंच जाना चाहिए। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को सभी कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। अपने हाथों को सेनेटाइज करें और हर समय मास्क का प्रयोग करें।
  • विश्वविद्यालय ने इग्नू दिसंबर टीईई 2022 परीक्षा (IGNOU December TEE 2022 exam) के लिए हॉल टिकट पहले ही जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र इग्नू टीईई दिसंबर 2022 हॉल टिकट (Hall Ticket) व एडमिट कार्ड को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 02, 2022 01:44 PM
संबंधित खबरें