अगर आपका बचपन का सपना आसमान में उड़ान भरने का रहा है, तो पायलट बनना आपके लिए एक शानदार करियर विकल्प हो सकता है। भारत में पायलट बनने के लिए न केवल स्पेशल ट्रेनिंग की जरूरत होती है, बल्कि इसके लिए मजबूत समर्पण और फिजिकल फिटनेस भी जरूरी है। यह करियर जितना रोमांचक है, उतना ही जिम्मेदारी भरा और आकर्षक सैलरी वाला भी है।
Eligibility Criteria to Become a Pilot: पायलट बनने के लिए योग्यता
भारत में पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) के साथ पास करनी होती है। इसके बाद आपको किसी डीजीसीए (DGCA – Directorate General of Civil Aviation) द्वारा मान्यता प्राप्त फ्लाइंग स्कूल से ट्रेनिंग लेनी होती है।
जरूरी योग्यता
– उम्र: कम से कम 17 साल
– 12वीं PCM (Physics, Chemistry, Maths) के साथ
– मेडिकल फिटनेस (DGCA Class 1 Medical Certificate)
– इंग्लिश लैंग्वेज की अच्छी नॉलेज
Student Pilot License (SPL):
सबसे पहले एक बेसिक टेस्ट पास करके स्टूडेंट पायलट लाइसेंस लेना होता है। इसके लिए इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होता है।
Private Pilot License (PPL):
इसके बाद 40-50 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग पूरी कर PPL मिलता है। इसमें बेसिक फ्लाइंग स्किल्स सिखाई जाती हैं।
Commercial Pilot License (CPL):
यह सबसे जरूरी स्टेप है। इसके लिए कम से कम 200 घंटे की उड़ान भरनी होती है और DGCA द्वारा निर्धारित थ्योरी परीक्षाएं पास करनी होती हैं।
Time and Expense to Become a Pilot: पायलट बनने में लगने वाला समय और खर्च
पायलट बनने में आमतौर पर 25 से 40 लाख रुपये तक का खर्च आता है। इसके अलावा अगर मौसम और ट्रेनिंग शेड्यूल सही चले, तो यह कोर्स लगभग 18 महीने से 2 साल में पूरा किया जा सकता है।
Salary and Facilities Given to the Pilot: पायलट को मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं
एक कमर्शियल पायलट की सैलरी शुरुआती स्तर पर 1.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये प्रति माह हो सकती है। वहीं, एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ यह 8 से 10 लाख तक भी पहुंच सकती है, खासकर इंटरनेशनल पायलट्स के लिए।
पायलट को मिलने वाली सुविधाएं
– मुफ्त या सब्सिडाइज्ड एयर ट्रैवल
– लग्जरी होटल में रुकना
– मेडिकल इंश्योरेंस
– रिटायरमेंट बेनेफिट्स
– हाई स्टेटस और ग्लोबल एक्सपोजर
पायलट बनना एक सपनों से भरा और सम्मानजनक करियर है जिसमें मेहनत के साथ-साथ बड़ा इनवेस्टमेंट भी होता है। लेकिन एक बार जब आप सफल पायलट बन जाते हैं, तो आपको रोमांच, अच्छी सैलरी और जीवन में ऊंची उड़ान – तीनों मिलते हैं। अगर आपका भी सपना ‘आसमान को छूने’ का है, तो आज ही इसकी तैयारी शुरू कर दीजिए।