मार्च का महीना आते ही स्कूलों में परीक्षा परिणाम घोषित होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। जहां कई छात्र अच्छे अंकों के साथ अगली कक्षा में पहुंचते हैं, वहीं कुछ असफलता का सामना भी करते हैं। लेकिन कभी-कभी यह असफलता इतनी भारी पड़ जाती है कि बच्चे मानसिक रूप से इसे सहन नहीं कर पाते और गलत कदम उठा लेते हैं।
ऐसा ही एक दुखद मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है, जहां सेक्टर-31 में रहने वाले 8वीं कक्षा के छात्र अंश ने एक विषय में फेल होने के कारण आत्महत्या कर ली।
सामाजिक विज्ञान में फेल होने के बाद उठाया यह कदम
अंश एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार को उसका परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जहां वह सामाजिक विज्ञान विषय में फेल हो गया। वह अपनी मां के साथ पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में गया था, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि वह इस विषय में फेल हो गया है, वह तनाव में आ गया।
सुबह स्कूल से लौटने के बाद अंश अपने कमरे में चला गया। दोपहर से लेकर शाम तक जब वह बाहर नहीं निकला, तो उसकी मां उसे देखने के लिए गई। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पीछे से झांककर देखा तो दिल दहला देने वाला दृश्य सामने था—अंश फांसी के फंदे से झूल रहा था।
मां की चीख से दहल उठे लोग
बेटे को इस हालत में देखकर मां की चीख निकल गई। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। तुरंत अंश को फंदे से उतारा गया और उसके पिता जितेंद्र को सूचना दी गई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अंश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, और उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता जितेंद्र की सेक्टर-21सी में मार्बल की दुकान है, और बेटे की इस तरह मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस जांच में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सेक्टर-31 थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि, परिवार का कहना है कि अंश परीक्षा में फेल होने के कारण बेहद तनाव में था, और शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।