---विज्ञापन---

शिक्षा

CISCE ने बदला कक्षा 11वीं-12वीं का सिलेबस, जानें किन विषयों में हुआ बदलाव

CISCE ने 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सिलेबस में बदलाव करके एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे पढ़ाई को बेहतर तरीके से प्लान किया जा सके। वहीं, छात्रों का जल्द ही अपने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 6, 2025 12:53
cisce class 11th and 12th new syllabus

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कुछ विषयों के सिलेबस को अपडेट किया है। इसमें कक्षा 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, कॉमर्स, अकाउंट्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी और लीगल स्टडीज विषय शामिल हैं। कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स और हिस्ट्री के सिलेबस में बदलाव किया गया है।

नया सिलेबस CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के ‘Library (Publications)’ सेक्शन में उपलब्ध है। परिषद ने सभी स्कूलों के प्रमुखों से कहा है कि वे इस बदलाव की जानकारी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों तक जरूर पहुंचाएं ताकि समय पर और बेहतर तरीके से पढ़ाई की योजना बनाई जा सके।

---विज्ञापन---

इस बीच, CISCE जल्द ही ISC (कक्षा 12वीं) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने वाला है। आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से 27 मार्च, 2025 के बीच किया गया था।

पिछले वर्षों को देखें तो सीआईएससीई ने 6 मई, 2024 और 14 मई, 2023 को परिणाम घोषित किए थे। पिछले ट्रेंड के आधार पर, परिणाम मई 2025 में घोषित किए जाने की उम्मीद है, हालांकि परिषद द्वारा आधिकारिक तारीख और समय की पुष्टि की जानी बाकी है।

---विज्ञापन---

पिछले कुछ सालों में आईएससी पासिंग प्रतिशत लगातार हाई रहा है।

ISC (कक्षा 12वीं) के परिणाम:

2024 में:

लड़कियों का पास प्रतिशत: 99.65%

लड़कों का पास प्रतिशत: 99.31%

कुल पास प्रतिशत: 99.47%

2023 में:

लड़कियों का पास प्रतिशत: 99.21%

लड़कों का पास प्रतिशत: 98.71%

कुल पास प्रतिशत: 98.94%

ICSE (कक्षा 10वीं) के परिणाम:

2024 में:

लड़कियों का पास प्रतिशत: 98.92%

लड़कों का पास प्रतिशत: 97.53%

कुल पास प्रतिशत: 98.19%

2023 में:

लड़कियों का पास प्रतिशत: 98.01%

लड़कों का पास प्रतिशत: 95.96%

कुल पास प्रतिशत: 96.93%

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 06, 2025 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें