Chhattisgarh Board 10th-12th Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
इस साल कक्षा 10वीं में 76.53% और 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में सुधार हुआ है। वर्ष 2024 में 10वीं का रिजल्ट 75.61% और 12वीं का 80.74% रहा था।
टॉपर्स की बात करें तो, कक्षा 10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार ने 99.17% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। वहीं कक्षा 12वीं में कांकेर के अखिल सेन ने 98.20% अंकों के साथ टॉप किया है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पिछले साल से साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था लागू की है। यदि कोई छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे जुलाई में होने वाली सेकंड चांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। हालांकि, सेकंड चांस से पास होने वाले छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाते हैं।