TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

पैसा और कर‍ियर दोनों बर्बाद होंगे… CBSE ने 10वीं, 12वीं के छात्रों के ल‍िए जारी की एडवाइजरी

UGC (University Grants Commission) समय-समय पर फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची अपडेट करता रहता है. 2026 की ताजा जानकारी और हालिया अपडेट्स के अनुसार, भारत में 20 से ज्यादा ऐसे संस्थान हैं जिन्हें 'फर्जी' घोषित किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली और उत्तर प्रदेश की है.

cbse ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के ल‍िए एडवाइजरी जारी की है.

सीबीएसई (CBSE) ने हाल ही में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण आधिकारिक एडवाइजरी (Notice) जारी की है. यह नोटिस खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो इस साल बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं और आगे कॉलेज में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं. सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को चेतावनी दी है कि वे फर्जी विश्वविद्यालयों (Fake Universities) और बिना मान्यता वाले संस्थानों (Self-styled Institutions) के झांसे में न आएं. बोर्ड ने बताया कि हर साल कई छात्र अनजाने में ऐसे संस्थानों में दाखिला ले लेते हैं जो यूजीसी (UGC) से मान्यता प्राप्त नहीं होते.

यह भी पढ़ें : School Closed: UP के इस ज‍िले में 20 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां, जानें ड‍िटेल

---विज्ञापन---

बता दें क‍ि UGC (University Grants Commission) समय-समय पर फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची अपडेट करता रहता है. 2026 की ताजा जानकारी और हालिया अपडेट्स के अनुसार, भारत में 20 से ज्यादा ऐसे संस्थान हैं जिन्हें 'फर्जी' घोषित किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली और उत्तर प्रदेश की है.

---विज्ञापन---

सीबीएसई ने नोटिस में क्‍या कहा है (CBSE Official Instructions)

डिग्री की वैधता: ऐसे संस्थानों से मिलने वाली डिग्रियां उच्च शिक्षा या सरकारी और निजी नौकरियों के लिए अमान्य होंगी. इससे छात्रों का पैसा और करियर दोनों बर्बाद हो सकते हैं.

एडमिशन से पहले वेरिफिकेशन: सीबीएसई ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरने से पहले उसकी आधिकारिक मान्यता को UGC की वेबसाइट (www.ugc.ac.in) पर जरूर चेक करें.

HEI सेक्शन: छात्रों को यूजीसी पोर्टल के 'HEI' (Higher Educational Institutions) सेक्शन में जाकर मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची देखने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें : 1 रुपये में म‍िल रही फ्लाइट की ट‍िकट! Indigo लाया गजब का ऑफर

स्कूलों को दिए गए सख्त निर्देश
सीबीएसई ने अपने सभी संबद्ध (Affiliated) स्कूलों को भी कुछ जिम्मेदारियां सौंपी हैं:

  • काउंसलिंग: स्कूल प्रशासन 10वीं और 12वीं के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए काउंसलिंग सत्र आयोजित करे.
  • नोटिस बोर्ड: इस आधिकारिक एडवाइजरी को स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर प्रमुखता से द‍िखाया जाए.
  • PTM में चर्चा: अगली 'पैरेंट-टीचर मीटिंग' (PTM) में इस विषय पर चर्चा की जाए ताकि ग्रामीण या कम जागरूक क्षेत्रों के माता-पिता भी सतर्क हो सकें.
  • आप कैसे चेक करें कि कॉलेज असली है या फर्जी?
    यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in पर जाएं.
  • वहां 'Fake Universities' की सूची (Public Notice) देखें. हाल ही में यूजीसी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में 20 से अधिक फर्जी विश्वविद्यालयों की पहचान की है.
  • सुनिश्चित करें कि यूनिवर्सिटी UGC एक्ट, 1956 की धारा 2(f) या 3 के तहत मान्यता प्राप्त हो.

यह एडवाइजरी इसलिए समय पर जारी की गई है क्योंकि 2026-27 शैक्षणिक सत्र के लिए कई बड़े विश्वविद्यालयों के एडमिशन फॉर्म अगले कुछ हफ्तों में निकलने वाले हैं.


Topics:

---विज्ञापन---