CBSE Board Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा देश भर में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज साइंस का पेपर आयोजित किया गया। ये पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1:30 बजे खत्म हुआ। पेपर को हल करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का सामय दिया गया था।
साइंस एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है और इसकी हर छात्र अच्छे से तैयारी करता है। साइंस का पेपर 5 सेक्शन में बंटा हुआ था। जिसमें पहले सेक्शन में ऑबजेकिटिव सवाल थे जिनके एक नंबर मिलने वाले थे।
इसी प्रकार बी सेक्शन में 2 नंबर के छोटे-छोटे सवाल थे। वहीं सी सेक्शन में 3 नंबर के थोड़े लंबे सवाल थे। सेक्शन डी में बड़े सवाल थे जिनके 5 नंबर हर सवाल के मिलने थे। वहीं आखिरी सेक्शन में 3 केस स्टडी थी जिनके 4 नंबर थे।
पेपर पर छात्रों की राय
साइंस के पेपर को लेकर छात्रों की राय बंटी हुई है। कई स्टूडेंट्स के मुताबिक ये आसान था वहीं कई के मुताबिक ये मध्यम स्तर का था। हालांकि प्रश्न ज्यादातर एनसीईआरटी आधारित थे, लेकिन कुछ छात्रों को पेपर लंबा लगा। 5 सेक्शन में से सेक्शन-डी अन्य सेक्शन की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण था। जबकि सेक्शन-ए सबसे आसान था।
मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र पुलकित कहते हैं कि’कठिनाई के स्तर पर पेपर औसत था। हालांकि, अगर आपने एनसीईआरटी की किताब को पूरी तरह से नहीं पढ़ा है, तो आपको पेपर थोड़ा पेचीदा लग सकता है।’
पेपर पर एक्सपर्ट की राय
मोनिका खन्ना जो कि साइंस में टीजीटी हैं उनके मुताबिक पेपर को हल करने के लिए छात्रों को विषय का अच्छी समझ होना जरुरी थी। हालांकि उनका ये भी मानना है कि ज्यादातर सवाल एनसीआरटी से ही थे ऐसे में पेपर में अच्छे अंक आने की उम्मीद है।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By