---विज्ञापन---

CAT answer key 2022: कैट परीक्षा की आंसर-की और रिस्पांस शीट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

IIM CAT answer key 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर ने ऑनलाइन मोड में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाकर अपनी व्यक्तिगत कैट रिस्पांस शीट का उपयोग कर सकते हैं। उम्मीदवार कैट लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके कैट रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 3, 2022 18:16
Share :
CAT answer key 2022
CAT answer key 2022

IIM CAT answer key 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर ने ऑनलाइन मोड में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाकर अपनी व्यक्तिगत कैट रिस्पांस शीट का उपयोग कर सकते हैं। उम्मीदवार कैट लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके कैट रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें कैट यूजर आईडी और पासवर्ड शामिल हैं।

IIM बैंगलोर ने एक अधिसूचना जारी की जिसमें उन्होंने कहा कि CAT 2022 के लिए कैंडिडेट्स CAT रिस्पॉन्स टैब और CAT ऑब्जेक्शन फॉर्म टैब 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 4 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक एक्टिव रहेंगे। उम्मीदवार इस अवधि के दौरान कैट आंसर की 2022 के साथ-साथ प्रश्नों के व्यक्तिगत जवाब भी देख सकेंगे।

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर 7 दिसंबर को सभी स्लॉट्स की CAT आंसर-की 2022 पीडीएफ जारी करेगा। उम्मीदवार CAT आंसर-की केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

CAT 2022 Answer Key direct link here

IIM CAT answer key 2022: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “रजिस्टर्ड उम्मीदवार लॉगिन” पर क्लिक करें।
  • अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड डालें और सबमिट करें।
  • आईआईएम कैट की आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • डाउनलोड करें और प्रतिक्रियाओं के साथ चाबियों का मिलान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

MP Board Exam Date Sheet 2023: एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 का एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां देखें डेट्स

CAT Result 2022

आईआईएम बैंगलोर कैट फाइनल आंसर की और रिजल्ट जनवरी में जारी करेगा। कैट 2022 का परिणाम जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IIM CAT परीक्षा 20 IIMs, IITs और (MDI, SPJIMR, FMS, TAPMI, IMT गाजियाबाद, JIMS रोहिणी, आदि) सहित अन्य शीर्ष MBA कॉलेजों में MBA प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। कैट 2022 रिस्पॉन्स शीट की चेक करने के बाद, उम्मीदवार अपने कैट पर्सेंटाइल का अनुमान लगाने और एमबीए में प्रवेश की संभावना जानने के लिए कैट पर्सेंटाइल प्रेडिक्टर का उपयोग कर सकते हैं।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 01, 2022 03:34 PM
संबंधित खबरें