---विज्ञापन---

शिक्षा

बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डेटशीट

बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपनी डेटशीट देख सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 17, 2025 15:22
bihar board class 10th 12th compartment exam 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। BSEB इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षाएं 2 मई से 15 मई, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 और 15 मई, 2025 को होंगी।

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या बोर्ड के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी – पहली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक। परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम मिलेगा। कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपनी डेटशीट देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Direct Link: BSEB Matric Compartment Exam 2025 Date Sheet

Direct Link: BSEB Intermediate Compartment Exam 2025 Date Sheet

इस साल BSEB मैट्रिक परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा?

बिहार कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 15,58,077 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 12,79,294 छात्र पास हुए और 2,78,783 फेल हुए थे। इसके परिणामस्वरूप कुल पासिंग प्रतिशत 82.11% रहा। वहीं, परीक्षा में पुरुष छात्रों में से 7,52,685 उपस्थित हुए, जिनमें से 6,29,620 पास हुए और 1,23,065 फेल हुए, जिससे पुरुष छात्रों का पासिंग प्रतिशत 83.65% रहा। इस बीच, 8,05,392 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिनमें से 6,49,674 पास हुईं और 1,55,718 फेल हुईं, जिससे उनका पासिंग प्रतिशत 80.67% रहा।

इस साल BSEB इंटर परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा?

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में कुल पासिंग प्रतिशत 86.50% रहा। कुल परीक्षार्थियों में से 5,08,540 छात्रों ने फर्स्ट डिविजन, 5,07,002 ने सेकेंड डिविजन और 91,788 ने थर्ड डिविजन प्राप्त की। परीक्षा में कुल 6,37,797 लड़कियां शामिल हुईं, जिनमें से 5,59,097 पास हुईं, जिसके परिणामस्वरूप पासिंग प्रतिशत 87.67% रहा। वहीं, 6,42,414 लड़के परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 5,48,233 पास हुए, जिसके परिणामस्वरूप पासिंग प्रतिशत 85.34% रहा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 17, 2025 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें