---विज्ञापन---

शिक्षा

BHU में PhD एडमिशन का दूसरा राउंड शुरू, खाली सीटों पर मिलेगा योग्य छात्रों को मौका

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन के सेकेंड राउंड की शुरुआत हो गई है। दरअसल, पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कुछ सीटें खाली रह गई थीं। अब इन्हीं सीटों पर वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 6, 2025 12:22
bhu phd admission 2025

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। यह फैसला पहले चरण के बाद खाली रह गई सीटों को भरने के लिए लिया गया है, ताकि योग्य छात्रों को रिसर्च का अवसर मिल सके।

पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कुछ सीटें खाली रह गई थीं। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से अनुमति मांगी थी। अब UGC ने बीएचयू को पीएचडी के लिए दूसरे चरण की अनुमति दे दी है।

---विज्ञापन---

इस चरण में RET मुक्त श्रेणी की खाली सीटों को RET श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इसके बाद वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों को इन सीटों पर एडमिशन का मौका मिलेगा। बीएचयू प्रशासन का कहना है कि उनका उद्देश्य है कि कोई भी सीट खाली न रहे और योग्य छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिले। इससे विश्वविद्यालय में पढ़ाई और रिसर्च का माहौल और बेहतर होगा।

यह कदम छात्रों के हित में उठाया गया है और इससे कई विद्यार्थियों को रिसर्च का सुनहरा अवसर मिलेगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 06, 2025 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें