Rajasthan CM Anuprati Coaching Yojana 2022: राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इच्छुक अभ्यर्थी 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इनामुल हक कुरैशी के अनुसार कोचिंग करने के इच्छुक अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी सूची में शामिल किसी भी निजी कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया जा सकता है। इसके लिए सरकार 75 हजार रुपये तक की सहायता देगी।
इन परीक्षाओं के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता
इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्र विभिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे राजस्थान सिविल सेवा, भारतीय सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय मेडिकल एवं इन्जीनियरिंग आदि में चयन की तैयारी के लिए राजस्थान सरकार आर्थिक सहायता देगी।
ये छात्र कर सकते हैं अप्लाई
इस योजना के तहत SC-ST, OBC, MBC, Minority और EWS वर्ग के वे छात्र-छात्राए पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम होगी या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों। आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर और आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त परीक्षाओं के लिए भी 50 हजार रुपये तक की राशि जारी की जाएगी।
ऐसे होगा मेरिट का निर्धारण
परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण न्यूनतम योग्यता (12वीं और 10वीं) में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा। मेरिट निर्धारण के लिए 10वीं अथवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में CBSE बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा जबकि आरबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं में प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा।
रहने-खाने का अलग से मिलेगा वेतन
प्रतिष्ठित संस्थानों से कोंचिग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आवास और भोजन इत्यादि के लिए वर्ष में 40,000 रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें अपना आवास छोड़कर किसी अन्य शहर में कोचिंग के लिए आकर रहना पड़ेगा।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, सपथ पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए बीपीएल प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और विभिन्न चरणों की प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होना जरूरी है।