---विज्ञापन---

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई CET Mains पर रोक, HSSC को दोबारा बनानी होगी मैरिट लिस्ट

चंडीगढ: हरियाणा में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के 32 हजार पदों के लिए 5 और 6 अगस्त को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (CET) पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने मैरिट लिस्ट तय करते समय न तो तथ्यों की जांच की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 4, 2023 18:18
Share :

चंडीगढ: हरियाणा में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के 32 हजार पदों के लिए 5 और 6 अगस्त को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (CET) पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने मैरिट लिस्ट तय करते समय न तो तथ्यों की जांच की है और न ही पोस्ट वाइज मैरिट लिस्ट तैयार की है। इससे उम्मीदवार को यह नहीं पता लग पा रहा कि वह किस पद के योग्य हैं। ऐसे में आयोग को मैरिट लिस्ट दोबारा बनाकर परीक्षा आयोजित करनी होगी। हालांकि खबर लिखे जाने तक आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कोर्ट का ऑर्डर नहीं मिलने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ऑर्डर मिलने पर जल्द ही परीक्षा पर फैसला लेंगे।

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने प्रदेश में 32 हजार पदों के लिए CET पास आउट अभ्यर्थियों के स्क्रीनिंग टैस्ट की आयोग ने तैयारी कर रखी है। आयोग की तरफ से की गई तैयारी में नूंह की हिंसा से प्रभावित जिले नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल भी शामिल हैं, जिनमें ग्रुप 56 और 57 के 4915 अभ्यर्थियों का स्क्रीनिंग टैस्ट किया जाना है। ग्रुप-56 में पलवल में 1002, गुरुग्राम में 863, फरीदाबाद में 550 और नूंह में 294 अभ्यर्थी शामिल हैं। इसी तरह ग्रुप 57 के लिए पलवल में 865, गुरुग्राम में 683, फरीदाबाद में 451 और नूंह में 207 कैंडिडेट शामिल होने हैं।

साथ ही 5 जिलों पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार में ग्रुप-56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नज़दीकी उपमंडल अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र के उपमंडल अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे तक पहुंचाने व वापस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापस लाने की व्यवस्था संबंधित महाप्रबंधक द्वारा की गई थी।

कर्मचारी चयन आयोग की तैयारियों के बीच बड़ी चिंता वाली बात तो यह है कि आयोग की आधिकारिक वैबसाइट में तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण से ग्रुप-57 के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। हालांकि HSSC की ओर से दावा किया जा रहा है कि तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए हैदराबाद से इंजीनियर बुलाए गए हैं।

इसके अलावा एक ओर नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिलों में अभी कर्फ्यू लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इसी बीच 5 और 6 अगस्त को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (CET) पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। यह अलग बात है कि हरियाणा के हिंसा प्रभावित जिलों के अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए थे। आयोग की तरफ से अनुरोध किया गया था कि अभ्यर्थियों को एग्जाम सैंटर तक पहुंचाने का जिम्मा DC को करना होगा।

First published on: Aug 04, 2023 06:17 PM
संबंधित खबरें