Limestone University, जो कि एक क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी है और दक्षिण कैरोलिना के गैफनी में स्थित है, उसने 16 अप्रैल 2025 को जानकारी दी कि वह गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है। अगर जल्द ही 6 मिलियन डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) की फंडिंग नहीं मिली, तो यूनिवर्सिटी को अपने कैंपस में पढ़ाई बंद करनी पड़ सकती है। इस संकट के चलते यूनिवर्सिटी आज, 22 अप्रैल 2025 को यह तय करेगी कि कैंपस को पूरी तरह से बंद किया जाए या सिर्फ ऑनलाइन मोड में पढ़ाई जारी रखी जाए।
यह यूनिवर्सिटी 1845 में बनी थी और यह दक्षिण कैरोलिना की पहली महिला कॉलेज के रूप में जानी जाती है। आज इसमें लगभग 1,000 छात्र पढ़ते हैं और 300 के करीब फैकल्टी मेंबर्स हैं। इसका बंद होना न केवल शिक्षा जगत पर असर डालेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और समुदाय को भी झटका देगा।
‘The Next 175’ नाम से फंडरेजिंग शुरू
यूनिवर्सिटी ने ‘The Next 175’ नाम से एक फंडरेजिंग अभियान शुरू किया है, जिसमें 20 मिलियन डॉलर इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि लंबे समय तक यूनिवर्सिटी की वित्तीय स्थिति सुधारी जा सके।
छात्रों को मिलेगा सपोर्ट
बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के चेयरमैन रैंडल रिचर्डसन ने कहा, “हम अपने छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हम हर छात्र की मदद करेंगे ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को अलग से जानकारी दी जा रही है जिससे वे अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए सही रास्ता चुन सकें।
ऑनलाइन क्लासेज ही विकल्प?
अगर फंड नहीं मिला, तो यूनिवर्सिटी को अपना पूरा कैंपस बंद करना पड़ेगा। इसका मतलब यह होगा कि इन-पर्सन क्लासेज, स्पोर्ट्स और सभी कैंपस एक्टिविटी बंद हो जाएंगी और केवल ऑनलाइन पढ़ाई ही चालू रहेगी। रिचर्डसन ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि कैंपस के साथ-साथ ऑनलाइन दोनों तरीके से शिक्षा को जारी रखें। लेकिन अगर आर्थिक मदद नहीं मिली, तो हमारे पास ऑनलाइन मोड में पूरी तरह शिफ्ट होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।”
हालांकि ऑनलाइन शिक्षा में यूनिवर्सिटी ने हाल के वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है और यही इसका भविष्य भी बन सकता है।