TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Jio के बंपर ऑफर्स के बीच Vodafone ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी

Vodafone में फिर से ग्राहकों के साथ निवेशकों का भरोसा लौटता हुआ दिखाई दे रहा है। कंपनी ने शेयर मार्केट में 52 वीक का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Photo Credit: Google
Vodafone Idea Share Market: टेलिकॉम सेक्टर में इस समय कमाल की जंग देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए ऑफर्स ले कर आने हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने मुनाफे को भी कम नहीं होने देना है। इसी बीच वोडाफोन-आइडिया के लिए खुशखबरी आई है, दरअसल साल 2018 के बाद से कंपनी ने सबसे कम यूजर्स खोए हैं। कंपनी को छोड़ने वाले ग्राहकों की संख्या 50 हजार से नीचे है। जिससे कंपनी का मैनेजमेंट भी खुश नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ निवेशक भी राहत की सांस ले रहे हैं। [caption id="attachment_445145" align="alignnone" ] Photo Credit: Google[/caption]

कंपनी ने दी अपने निवेशकों को खुशखबरी

अगस्त में कंपनी ने 49,782 यूजर्स को खोया, इससे पहले कंपनी लगातार 50 हजार से ऊपर अपने ग्राहकों को छोड़ती जा रही थी। इस खबर के आने के बाद शेयर बाजार में वोडाफोन ने कमाल की ग्रोथ दिखाई। निवेशकों को उम्मीद बनी कि कंपनी पटरी पर वापस लौट सकती है। वोडाफोन के शेयर का भाव 14.80 रुपए तक चला गया, जोकि 52 वीक का हाई रेट है।

शेयर का ऐसा है हाल

पिछले महीने में कंपनी ने 22.70 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं 6 महीने की बात करें तो 107 फीसदी तक का फायदा कंपनी ने अपने निवेशकों को कराया है। इन आंकड़ों से पता चल रहा है कि वोडाफोन एक बार फिर से शेयर मार्केट में अपना विश्वास पा रही है। यह भी पढ़ें- ‘जो छापना है छापो, पिक्चर चल रही फ्री में मजे लो’; एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बोले Ashneer Grover

जियो, एयरटेल की जान लें स्थिति

अब बात करते हैं जियो, एयरटेल का हाल कैसा रहा है। दरअसल अगस्त महीने में कंपनी के साथ 32.4 लाख नए यूजर्स को जोड़ा है। वहीं एयरटेल ने 12.17 लाख यूजर्स का साथ हासिल किया है। वहीं ओवरऑल यूजर्स की बात करें तो उसमें जियो नंबर 1 बना हुआ है, कंपनी के पास 44.57 करोड़ ग्राहकों का डेटाबेस मौजूद है। वहीं एयरटेल के पास 37.64 करोड़ ग्राहक मौजूद हैं।


Topics: