---विज्ञापन---

‘जो छापना है छापो, पिक्चर चल रही फ्री में मजे लो’; एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बोले Ashneer Grover

Ashneer Grover stopped: अशनीर ग्रोवर ने अपने रोके जाने पर सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी है। जिसमें कई राज उन्होंने खोले हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 17, 2023 16:56
Share :
Ashneer Grover, Ashneer Grover detained,
Photo Credit: Google

Ashneer Grover stopped: अशनीर ग्रोवर के लिए समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली पुलिस ने उनके देश से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है। जब से सोशल मीडिया पर ये खबर आई, तभी से अशनीर ग्रोवर की बातें हो रही हैं। इसी को देखते हुए अशनीर ग्रोवर की तरफ से बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने बताया है कि आखिर गुरुवार के दिन उनके साथ एयरपोर्ट पर क्या हुआ? किस तरह से उन्हें और उनकी पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका गया। इससे पहले कोई भी जानकारी पुलिस की तरफ से उन्हें नहीं दी गई थी।

बताया पूरा हाल

सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में अशनीर ग्रोवर कहते हैं कि, ‘FIR मई में हुई थी, इससे पहले मैं 4 बार भारत के बाहर जा चुका हूं, लेकिन कभी किसी ने नहीं रोका। लेकिन कल जब में अमेरिका के लिए निकल रहा था, तब मुझे बताया गया कि LoC लगा हुआ है। इससे पहले मुझे एक बार भी समन जारी नहीं किया गया था। इसके बाद EOW ने इमीग्रेशन वालों को बोला कि हमें घर जाने के लिए छोड़ दें। और आज सुबह EOW की तरफ से समन घर पर डिलिवर हुआ है।’

पुलिस का क्या है मानना 

केस की बात करें तो अभी EOW पहले फेज में ही इसकी जांच कर रही है। इसलिए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। ये तो समय ही बताएगा कि अशनीर ग्रोवर की बातें कितनी सच है। हालांकि पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि जांच में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 17, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें