PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना से जुड़े देशभर के लाखों किसानों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपको भी पीएम किसान योजना की अगली यानी 13वीं किस्त का इंतजार है तो आपको एक जरूरी काम जल्द से जल्द पूरा करना होगा। अगर आप अपना ई-केवाईसी (KYC Update) अपडेट नहीं करते हैं तो आपको खाते में अगली किस्त के 2000 रुपये नहीं आएंगे।
दरअसल सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 'पीएमकिसान पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है। पीएमकिसान पोर्टल पर ओटीपी आधारित ईकेवाईसी उपलब्ध है। या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।'
नरेंद्र मोदी सरकार की फ्लैगशिप योजना की 13वीं किस्त जल्द आने वाली है। ऐसे में जल्द से जल्द eKYC पूरी कर लें। किसी भी सवाल या मदद के लिए लाभार्थी पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते हैं।
सरकार ने साफ किया है जिन किसानों के पास राशन कार्ड है वे PM Kisan Samman Nidhi की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.inपर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा, आपके पास खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। साथ ही वेबसाइट पर राशन कार्ड नंबर के साथ-साथ मांगे गए दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी (PDF) अपलोड करना भी जरूरी है।
अभीपढ़ें– Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस की धांसू योजना! 10 साल से ऊपर के बच्चों का खुलवाएं खाता, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
ऐसे करें ई-केवाईसी
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
पेज पर e-KYC पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। आधार नंबर डालें और सर्च करें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
पेज पर OTP डालकर सबमिट करें।
आधार रजिस्टर्ड मोबाइल OTP डालें और आपका e-KYC हो जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के दौरान राशन कार्ड की जानकारी जरूरी
इसके साथ ही सरकार ने पीएम किसान स्कीम के नियम में बड़ा बदलाव करते हुए, अब रजिस्ट्रेशन के दौरान राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी देना जरूरी कर दिया गया है। अब आपको रजिस्ट्रेशन करते वक्त राशन कार्ड को भी अपलोड करना होगा वरना आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही सरकार ने योजना के लाभ को जारी रखने के लिए ई-केवाईसी करना भी अनिवार्य कर दिया है। दरअसल सरकार ने पीएम किसान निधि योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह बदलाव किया है। इस योजना में परिवार का एक सदस्य पति या पत्नी ही पैसा ले सकता है।
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है। अब तक टाइमिंग के मुताबिक 11वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। अब अगल किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच आएगी।
गौरतलब है कि पीएम किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। जो 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में दी जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्तूबर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में 12वीं किस्त को जारी किया था। 12वीं किस्त मिलने के बाद किसान अब 13वीं किस्त का इंतजार है।
अभीपढ़ें–बिजनेससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें