---विज्ञापन---

बिजनेस

ट्रंप के टैरिफ का US मार्केट पर क्या असर? एशियाई बाजारों में मचाया कत्लेआम

अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी गिरावट से बाहर निकलकर रिकवरी मोड में आता दिखाई दे रहा है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में मार्केट में बड़ी गिरावट आई, लेकिन बाद में धीरे-धीरे गिरावट कम होती गई। इससे पहले 4 अप्रैल को यूएस मार्केट पूरी तरह लाल हो गया था।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 8, 2025 15:38
US President Donald Trump

दुनिया भर के बाजारों में सुनामी की वजह बने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से अमेरिकी बाजार भी प्रभावित हुआ है। 4 अप्रैल को यूएस मार्केट में बड़ी गिरावट आई। 7 अप्रैल को जब भारत से लेकर जापान तक हर बाजार बिखर गया, तब भी अमेरिकी बाजार लाल दिखाई दिया, लेकिन कारोबार की समाप्ति तक वह थोड़ी रिकवरी हासिल करने में कामयाब रहा।

ऐसा रहा बाजार का हाल

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (-0.91%) और एसएंडपी (-0.23%) में गिरावट देखने को मिली है। जबकि नैस्डेक (0.099%) ग्रीन लाइन पर बंद हुआ। अमेरिका में होने वाली हर हलचल का असर भारत सहित दुनिया के अधिकांश बाजारों पर नजर आता है। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि यूएस मार्केट की मामूली रिकवरी से भारतीय बाजार पर क्या असर पड़ता है। अमेरिका में कल शुरुआती कारोबार में बाजार ने बड़ी गिरावट का सामना किया, लेकिन धीरे-धीरे गिरावट कम होती गई। इस दौरान, प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के शेयर, जिन्हें सामूहिक रूप से ‘मैग्नीफिसेंट सेवन’ के रूप में जाना जाता है, बढ़त के साथ बंद हुए।

---विज्ञापन---

यूएस के लिए अच्छे संकेत

मैग्नीफिसेंट सेवन के शेयरों में बढ़त यूएस मार्केट के लिए अच्छे संकेत हैं। एनवीडिया (+3.5%) और अमेजन (+2.5%) में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला। इसी तरह, मेटा 2.3% और अल्फाबेट 1.02% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। जबकि एप्पल के शेयर में 3% से अधिक की गिरावट आई। माइक्रोसॉफ्ट (-0.6%) और टेस्ला (-2.6%) भी लाल निशान पर बंद हुए। पिछले बुधवार को बाजार में हुई बड़ी बिकवाली के बाद से मैग्निफिसेंट सेवन स्टॉक्स ने सामूहिक रूप से मार्केट कैप में 1.81 ट्रिलियन डॉलर का भारी नुकसान उठाया है।

पीछे नहीं हटेंगे ट्रंप

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि वैश्विक वित्तीय बाजारों में बढ़ती अनिश्चितता के बावजूद, पिछले सप्ताह घोषित नए टैरिफ को रोकने का उनका कोई इरादा नहीं है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि कई देश इस मुद्दे पर बातचीत के लिए आ रहे हैं और अमेरिका के लिहाज से यह अच्छी डील होगी। अपनी नीतियों की आलोचना को लेकर हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि इन फैसलों से कुछ परेशानी होगी, लेकिन अमेरिका के भविष्य के लिए ऐसे बड़े कदम उठाना जरूरी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Stock Market: आज इन 5 शेयरों पर रखें नजर, सामने आई हैं बड़ी खबरें

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 08, 2025 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें