US Federal Reserve: अमेरिका में महंगाई चरम पर है और इस पर काबू पाने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्व (US Fed) लगातार कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में यूएस फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में बड़ा इजाफा किया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस लगातार दूसरा मौका है जब यूएस फेड ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार दूसरी बार अपनी पॉलिसी को सख्त करते हुए ब्याज दरों में इजाफा किया है।
इस बढ़ोतरी के बाद अमेरिका में अब ब्याज दर बढ़कर 2.50 फीसदी तक हो गई हैं। इससे पहले फेडरल रिजर्व ने जून में ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था।
US Fed raises interest rates by 75 basis points, hints another "large" hike to tame inflation
Read @ANI Story | https://t.co/9rl60CcWNd
#USFed #JermoePowell #FOMC #Inflation #America #GDP #FederalReserve pic.twitter.com/J8qNV5GQQL---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2022
आपको बता दें कि अमेरिका में महंगाई दर 1980 के बाद से सबसे ज्यादा हैं। इस इजाफे के बाद अमेरिका में मंदी की आहट सुनाई देना तय माना जा रहा है। हालांकि, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने फिलहाल आर्थिक सुस्ती की किसी भी आशंका से इनकार किया है। साथ ही यूएस फेड का कहना है कि महंगाई काबू में नहीं आने पर ब्याज दरों में फिर इजाफा किया जा सकता है।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी के अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक नैस्डैक, डाउ जोंस और एनवाईएसई में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स बाजार में सोने और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। क्रूड ऑयल के दाम भी तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जानकारों की मानें तो अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर भी पड़ सकता है। रुपया पहले ही डॉलर के मुकाबले 80 के आसपास है और डॉलर की मजबूती के बाद विदेशी निवेशकों की बिकवाली और तेज हो सकती है, जिससे रुपये पर असर पड़ना स्वाभाविक है। भारत में भी महंगाई का स्तर अभी भी चिंताजनक स्तर पर है और रिजर्व बैंक अगस्त माह में मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान ब्याज दरों में तीसरी बार बढ़ोतरी कर सकता है।