---विज्ञापन---

ये 3 स्टॉक दिवाली के मौके पर बना सकते हैं मालामाल!

इन 3 स्टॉक की बदौलत आप शेयर मार्केट में अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं। बस मार्केट की पिच पर आपको लंबा खेलना होगा।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 10, 2023 07:30
Share :
share market, market news, diwali 2023,
Photo Credit: Google

Top 3 Stock Diwali 2023: भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है। तो ऐसे में क्यों ना आप निवेश ऐसी जगह करें जहां पर रिटर्न दमदार मिले। तो चलिए आज आपको शेयर मार्केट में उन 3 स्टॉक के बारे में बताते हैं, जो आपको दिवाली पर अच्छा खासा पैसा बना कर दे सकते हैं। साथ ही आप भविष्य के लिए निवेश भी कर सकते हैं।

जोमैटो

पिछले 6 महीने से जोमौटो शेयर ने सब की नजर अपनी तरफ खींची है। जोमैटो का शेयर जब आया था तभी से निवेशक इसके पीछे भाग रहे हैं। लेकिन अपने पहले साल में नेगेटिव रिटर्न ही यह शेयर दे पाया। पर पिछले 6 महीने से इस शेयर ने गजब का प्रदर्शन करके दिखाया है। 97.41 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। ऐसे में आप जोमौटो से अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं।

---विज्ञापन---

टाटा मोटर्स

जोमैटो की बाद नंबर आता है टाटा मोटर्स का। वैसे तो यह स्टॉक हमेशा सब की पहली पसंद बना रहता है। लेकिन इसने पिछले 6 महीने में एकदम से रॉकेट के जैसे रफ्तार पकड़ी है। 27.28 फ़ीसदी की दर से निवेशकों को रिटर्न देने में सफल हो पाया है।

यह भी पढें- भारत और पाकिस्तान का हुआ मुकाबला तो डिज्नी-स्टार, ICC की होगी बल्ले-बल्ले

---विज्ञापन---

बजाज फाइनेंस

अगर आप लंबे समय के लिए शेयर मार्केट की पिच पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो बजाज फाइनेंस से अच्छा आपको शेयर इस समय नहीं मिल सकता। शेयर महंगा जरूर है लेकिन रिटर्न के मामले में भी उसका उस्ताद है। पिछले 6 महीने में शेयर ने 12 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन एक बात की गारंटी है कि लंबे समय के लिए ये शेयर आपको जबरदस्त मुनाफा कमाकर देने वाला है।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 10, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें