Top 10 Most Valued Companies: भारतीय बाजार की टॉप मार्केट कैप वाली कंपनियों को पिछले एक हफ्ते में बड़ा झटका लगा है। जी हां, देश की टॉप 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से छह का एक ही सप्ताह में मार्केट कैप तेजी से गिरा है। इन कंपनियों को कुल मिलाकर 1.55 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ा लॉस हुआ है। जबकि दूसरी तरफ रतन टाटा की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सबसे ज्यादा प्रॉफिट बनाया है।
बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट
बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स में 237.8 अंकों की गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है। दूसरी ओर, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, और एसबीआई को इस अवधि में अच्छा प्रॉफिट हुआ है। चलिए जानें एक हफ्ते में किस कंपनी को कितना नुकसान हुआ है…
इन कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा लॉस
- रिलायंस इंडस्ट्रीज: कंपनी का मार्केट कैप 74,563.37 करोड़ रुपये घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये रह गया है।
- भारती एयरटेल: भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,274.75 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,94,024.60 करोड़ रुपये रह गया है।
- आईसीआईसीआई बैंक: आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 22,254.79 करोड़ रुपये से घटकर 8,88,432.06 करोड़ रुपये रह गया है।
- आईटीसी: आईटीसी का मार्केट कैप 15,449.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,98,213.49 करोड़ रुपये रह गया है।
- एलआईसी: एलआईसी के मार्केट कैप में 9,930.25 करोड़ रुपये की कमी आई है जिसके बाद इसका वैल्यू 5,78,579.16 करोड़ रुपये रह गया है।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर: 7,248.49 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,89,160.01 करोड़ रुपये रह गया है।
यह भी पढ़ें:PM Internship Scheme से जुड़ने का आखिरी मौका, हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये
इन कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा प्रॉफिट
- टीसीएस: 57,744.68 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ टीसीएस का मार्केट कैप 14,99,697.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
- इंफोसिस: इंफोसिस का मार्केट कैप 28,838.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये हो गया है।
- एसबीआई: 19,812.65 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,52,568.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
- एचडीएफसी बैंक: एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 14,678.09 करोड़ रुपये बढ़कर 13,40,754.74 करोड़ रुपये हो गया है।
अभी भी देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी रिलायंस
इन उतार-चढ़ावों के बावजूद, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी हुई है, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा है।