---विज्ञापन---

टमाटर बेच करोड़पति बना किसान, SUV खरीदी, अब शादी के लिए ढूंढ रहा दुल्हन

Unique Tomato News: टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर डाका डाल दिया है। देश भर में टमाटर के दाम ‘भाव’ खाने लगे हैं। अचानक टमाटर के दाम (Tomato Price Hike) में आई इस तेजी ने जनता को चिंता में डाल दिया है। लेकिन, कुछ किसानों के लिए टमाटर की बढ़ते दामों […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 8, 2023 20:44
Share :
Unique Tomato News, Tomato Price Hike
Unique Tomato News, Tomato Price Hike

Unique Tomato News: टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर डाका डाल दिया है। देश भर में टमाटर के दाम ‘भाव’ खाने लगे हैं। अचानक टमाटर के दाम (Tomato Price Hike) में आई इस तेजी ने जनता को चिंता में डाल दिया है। लेकिन, कुछ किसानों के लिए टमाटर की बढ़ते दामों ने मालामाल होने का रास्ता साफ कर दिया। ऐसा ही अनुभव कर्नाटक के चामराजनगर तालुक स्थित लक्ष्मीपुर निवासी राजेंद्र के साथ हुआ।

खरीददार परेशान, मालामाल किसान

आजकल टमाटर की कीमतें सातवें आसमान पर है। जिससे जहां आम उपभोगता परेशान हैं, वहीं कुछ किसान महंगी टमाटर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और अपनी हसरतें पूरी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है। दरअसल कर्नाटक भारत के प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में से एक है। कर्नाटाक कोलार और चामराजनगर टमाटर की खेती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं।

---विज्ञापन---

टमाटर बेचकर खरीदी SUV

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के राजेश नाम के एक किसान ने अपनी 12 एकड़ जमीन में टमाटर (Unique Tomato News) उगाए और इस मौसम में लगभग 40 लाख रुपये कमाए। राजेश ने अब एक SUV कार खरीदा है। राजेश का कहना है अब उसे एक अच्छी दुल्हन की तलाश है।

राजेश का कहाना है कि उसने अपने 12 एकड़ जमीन में टमाटर उगाए हैं और लगभग 800 बैग टमाटर बेचे। जिससे उसने करीब 40 लाख रुपये कमाए। राजेश का कहना है कि यदि टमाटरों (Unique Tomato News) की कीमतें ऐसी ही बनी रहीं, तो वो एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – मरने से पहले पत्नी ने प्रेमी के साथ रात गुजारने की जताई ‘अंतिम इच्छा’, जानें फिर क्या हुआ

अब दुल्हन की है तलाश 

राजेश का कहना है कि उसने कर दिखाया है कि एक किसान भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अब उसे एक अच्छी दुल्हन की तलाश है। राजेश के मुताबिक पहले शादी के लिए लड़िकयां उन्हें मना कर देती थीं क्योंकि दुल्हन के परिवार सरकारी और कॉर्पोरेट नौकरियों को प्राथमिकता देते थे। लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है किसान अगर मेहनत तो उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो सकती है। SUV खरीदने के बाद अब मुझे एक दुल्हन की तलाश है।

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 08, 2023 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें