---विज्ञापन---

मरने से पहले पत्नी ने प्रेमी के साथ रात गुजारने की जताई ‘अंतिम इच्छा’, जानें फिर क्या हुआ

: जिंदगी के अंतिम दिनों में लोग अपने करीबी व्यक्ति से अपनी आखिरी इच्छाएं पूरी करना चाहते हैं। कभी-कभी ये इच्छाएं साधारण होती हैं, जिसे आसानी से पूरी की जा सकती हैं, लेकिन कुछ लोगों की इच्छाएं इतने विचित्र होते हैं कि उनके करीबी उसे सुनकर हिल जाते हैं। एक महिला ने अपने जीवन के […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 8, 2023 09:25
Share :
Strange Last Wish
Strange Last Wish

: जिंदगी के अंतिम दिनों में लोग अपने करीबी व्यक्ति से अपनी आखिरी इच्छाएं पूरी करना चाहते हैं। कभी-कभी ये इच्छाएं साधारण होती हैं, जिसे आसानी से पूरी की जा सकती हैं, लेकिन कुछ लोगों की इच्छाएं इतने विचित्र होते हैं कि उनके करीबी उसे सुनकर हिल जाते हैं। एक महिला ने अपने जीवन के आखिरी पलों में अपने पति के सामने एक ऐसी इच्छा (Last Wish) जताई, जिसे सुनकर उसके पति के होश उड़ गए।

उस व्यक्ति का कहा है कि उसे डर है कि वह अपनी पत्नी की आखिरी इच्छा (Strange Last Wish) में से एक को पूरा नहीं कर पाएगा। उसने सोशल मीडिया पर उदास मन से बताया है कि उसकी पत्नी को ‘टर्मिनल डिजीज’ हुआ है। उसके पास केवल 9 महीने की अवधि बची है। वह खुद को उसके आखिरी दिनों में उसका साथ देने का पूरा समर्थन देना चाहता है, लेकिन उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे धर्मसंकट में डाल दिया है।

---विज्ञापन---

पूर्व प्रेमी के साथ बिताना चाहती है ‘रात’

वास्तव में एक महिला को एक गंभीर बीमारी से जूझने का सामना करना पड़ रहा है और उसके केवल चंद महीने की ही अवधि बची है। इस दौरान, उसकी पत्नी ने उससे अपनी ‘अंतिम इच्छा’ (Last Wish) बताई। लेकिन महिला ने उससे कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए। अब यह व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना को साझा किया है। उसके अनुसार, उसकी पत्नी ने उससे अपने पूर्व प्रेमी के साथ रात गुजारने की इच्छा जताई है।

अंतिम इच्छा सुनकर उड़ गए पति के होश

महिला की अंतिम इच्छा (Strange Last Wish) सुनकर पति सन्न रह गया। उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि अब वह क्या करें। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लोगों से इस विषय में राय मांगी। वह कहता है, ‘हम 10 साल से साथ हैं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह मुझे छोड़कर चली जाएगी। मैं उसके बिना नहीं जी पाऊंगा। लेकिन हाल ही में जब उसने मुझसे पूर्व प्रेमी के साथ रात बिताने की इच्छा जताई, तो मैं हैरान रह गया।’

---विज्ञापन---

शादी को हो चुके हैं 10 साल

पति ने लोगों के सामने अपने दर्द को बयां किया है कि उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं। उन्हें यह दुख है कि उनकी पत्नी ने हमेशा से महसूस किया है कि फिजिकली वह अपने पूर्व प्रेमी से अधिक जुड़ी हुई है। उसने आगे कहा, ‘मैं जानता हूं कि मुझे (Strange Last Wish) इसका जवाब कैसे देना होगा। लेकिन देखकर मेरी पत्नी की हालत को घबराहट हो रही है।’ इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों टिप्पणियाँ की हैं। कुछ लोगों का मानना है कि पत्नी के मरने के कगार पर भी, आपको उसकी इच्छा को दिलासा देने का अधिकार नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बीमारी के कारण पत्नी गलत निर्णय ले रही है और इस दरम्यान उसे समझाने की कोशिश करनी चाहिए।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 08, 2023 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें